दिल्ली में चल रहा था अंडरग्राउंड मेट्रो का काम, 50 मीटर तक धंस गई पूरी सड़क

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 20, 2023, 10:00 AM IST

Accident Site

Delhi Metro Accident: दिल्ली में मेट्रो स्टेशन के निर्माण की जगह पर भीषण हादसा हुआ है. अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेश वाली जगह पर पूरी सड़क ही धंस गई है.

डीएनए हिंदी: राजधानी दिल्ली में मेट्रो रेल के लिए जारी काम के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. मैदानगढ़ी इलाके में अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन की साइट पर सड़क ही धंस गई है. लगभग 50 फीट गहराई और 25 से 30 फीट चौड़ाई में सड़क धंस जाने से एक क्रेन भी मलबे में ही दब गई है. फिलहाल किसी की मौत की कोई खबर नहीं मिली है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा शनिवार सुबह 4 बजे के आसपास हुआ. अच्छी बात यह रही कि हादसे के वक्त काम बंद था और नीचे लोग नहीं थे.

बताया गया है कि सड़क धंस जाने की वजह से मैदानगढ़ी से साकेत जाने वाला रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है. स्थानीय प्रशासन घटनास्थल पर है और सड़क को ठीक करके रास्ता चालू करने की कोशिश की जा रही है. बताया गया है कि यहां तीन-चार दिन से सड़क में दरार देखी गई थी लेकिन कंपनी ने इस पर ध्यान नहीं दिया और आज यह हादसा हुआ.

यह भी पढ़ें- विदेश में करोड़ों कमा रहे Google के सीईओ सुंदर पिचाई, भारत में घर बिका तो रोने लगे पिता

दिन में होता हादसा तो जाती जान
स्थानीय लोगों का कहना है कि कंपनी की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ. गनीमत यह थी कि हादसा रात में हुआ. अगर यही हादसा दिन में होता तो ट्रैफिक मूवमेंट भी रहता और लोगों को भी अच्छा-खासा नुकसान पहुंचता. फिलहाल, घटना की वजह सामने नहीं आई है. कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारी और स्थानीय प्रशासन की टीम घटनास्थल पर मौजूद है.

यह भी पढ़ें- क्या पैसे जमा करने वाली ATM मशीन में जमा कर पाएंगे 2000 के नोट?

दिल्ली के हैदरपुर बादली मोड़ मेट्रो स्टेशन पर भी मेट्रो पिलर गिरने की घटना सामने आई थी. इस हादसे में एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया था. पिलर की शटरिंग का एक टुकड़ा सड़क पर खड़ी गाड़ी पर आ गिरा था जिससे गाड़ी में मौजूद ड्राइवर घायल हो गया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

delhi metro delhi metro news DMRC delhi news