'मैंने सबको मार दिया' दिल्ली मेट्रो के सुपरवाइजर ने किया बेटी और पत्नी का कत्ल, फिर खुद लगाई फांसी

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 16, 2023, 06:06 PM IST

delhi metro employee suicide (सांकेतिक तस्वीर)

Delhi Crime News: पुलिस ने बताया कि दिल्ली मेट्रो कर्मचारी सुशील कुमार का शव पंखे से लटका था, जबकि उसकी बेटी और पत्नी के शरीर पर चाकू के घाव थे.

डीएनए हिंदी: दिल्ली के ज्योति कॉलोनी इलाके में मंगलवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब दिल्ली मेट्रो के एक कर्मचारी ने कथित तौर पर पहले 6 साल की बेटी और पत्नी की हत्या की और फिर खुद फंदे से लटकर खुदकुशी कर ली. कर्मचारी ने खुदकुशी से पहले अपने दोस्त को फोन किया था और बताया कि उसने सबको जान से मार डाला है. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष (PCR) पर फोन आया और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के एक कर्मचारी ने बताया कि उसने काम पर नहीं आए अपने सहकर्मी सुशील कुमार (43) को फोन किया तो वह फोन पर ही रोते हुए बताया कि उसने सबको जान से मार डाला है.  पुलिस कुमार के मेट्रो कर्मचारी सुशील के घर पहुंची तो उसे तीन शव मिले.

ये भी पढ़ें- मोबाइल रिचार्ज की तरह अब सस्ता Diesel लेकर आया Jio-BP, जानें 1 लीटर पर कितने रुपये का होगा फायदा

शाहदरा पुलिस उपायुक्त (DCP) रोहित मीणा ने बताया कि सशील कुमार का शव पंखे से लटका हुआ था, जबकि उसकी पत्नी अनुराधा (43) और 6 साल की बेटी के शवों पर चाकू के घाव थे. उन्होंने कहा कि सुशील के 13 वर्षीय बेटे पर भी चाकू से वार किया गया और फिलहाल उसका उपचार किया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि कुमार ईस्ट विनोद नगर में डीएमआरसी में रखरखाव सुपरवाइजर के तौर पर काम करता था.

गूगल पर सर्च किया 'How To Hang'
डीसीपी ने बताया कि मौके से एक चाकू बरामद हुआ है. वहीं पुलिस ने जब सुशील के घर में रखे कंप्यूटर को खंगाला तो उसमें 'How To Hang' सर्च यानी खुद फांसी पर लटकना सर्च किया हुआ था. अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंप्यूटर में गूगल पर आत्महत्या के तरीके सर्च करने के बाद सुशील ने खुदकुशी की हो. दिल्ली मेट्रो कर्मचारी ने खुदकुशी क्यों की और 13 साल के बेटे, 6 साल की बेटी और 43 साल की पत्नी पर चाकू से क्यों हमला किया? इसकी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- HBSE Board 10th Result: हरियाणा बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट घोषित, 65.43 फीसदी बच्चे हुए पास, यहां करें चेक

FSL टीम जांच में जुटी
डीसीपी रोहित मीणा ने कहा कि फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम घटनास्थल का निरीक्षण कर रही हैं. प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि सुशील कुमार ने अपनी पत्नी और बेटी की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली. विस्तृत जांच जारी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.