Delhi Metro में करते हैं सफर तो इस बात का रखें ख्याल, वरना लगेगा जुर्माना

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 16, 2022, 08:43 PM IST

दिल्ली मेट्रो की तस्वीर

Delhi Metro ने बताया कि उसने जून के पहले हफ्ते में कोविड-19 नियमों समेत विभिन्न नियमों का उल्लंघन करने वाले 500 से अधिक यात्रियों पर जुर्माना लगाया है

डीएनए हिंदी: Delhi Metro में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ा अपडेट है. अगर आप भी हर रोज अपने ऑफिस आने-जाने के लिए यहा फिर कभी-कभी दिल्ली मेट्रों का सफर करते हैं तो कोविड-19 से जुड़े नियमों को लेकर बिलकुल भी लापरवाही न बरतें. दरअसल दिल्ली मेट्रो यात्रा के दौरान कोविड नियमों का उल्लंघन कर रहे यात्रियों पर सख्त नजर आ रही है.

दिल्ली मेट्रो ने गुरुवार को बताया कि उसने जून के पहले हफ्ते में कोविड-19 नियमों समेत विभिन्न नियमों का उल्लंघन करने वाले 500 से अधिक यात्रियों पर जुर्माना लगाया है. मेट्रो अधिकारियों की तरफ से बताया गया कि उसके उड़न दस्ते यह सुनिश्चित करने के लिए औचक निरीक्षण कर रहे हैं कि कोरोना वायरस मामलों में वृद्धि के बीच लोग कोविड-19 उचित व्यवहार का पालन कर रहे हैं या नहीं.

पढ़ें- Delhi Metro: अचानक आधे घंटे के लिए राजीव चौक मेट्रो के दो गेट किए गए बंद, ये थी वजह

राजधानी दिल्ली में बीते दस दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,100 से अधिक मामले सामने आए हैं और संक्रमण दर सात जून को 1.92 प्रतिशत थी, जो 15 जून को बढ़कर 7.01 प्रतिशत हो गई. राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को बीते एक महीने में संक्रमण के सबसे अधिक 1,375 मामले सामने आए थे. हालांकि संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया.

पढ़ें- Delhi Metro में मचा हडकंप! पिस्तौल और गोली के साथ एक गिरफ्तार

DMRC के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मई में 2,158 लोगों को नियमों का उल्लंघन करने के लिए दंडित किया गया जबकि इसी धारा के तहत 500 से अधिक यात्रियों पर जुर्माना लगाया गया है.उन्होंने बताया कि इस धारा में कोविड संबंधी नियमों का उल्लंघन शामिल है. बड़ी संख्या में कोविड सुरक्षा मानदंडों के उल्लंघन के मामले सामने आ रहे हैं.

पढ़ें- Delhi Metro की ब्लू लाइन पर सेवाएं बाधित, पिछले हफ्ते भी कई घंटों तक नहीं चली थीं ट्रेनें

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.