दिल्ली में दिनदहाड़े मंदिर जा रही मां-बेटी को मारी गोली, हालत नाजुक

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 13, 2023, 06:31 PM IST

Representative Image

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने कहा कि वारदात का मकसद क्या था, फिलहाल इसके बारे में पता नहीं चल सका है. हमलावर की तलाश की जा रही है.

डीएनए हिंदी: दिल्ली में खेड़ा कलां में उस समय सनसनी फैल गई जब एक महिला और उसकी बेटी को गोली मारकर घायल कर दिया गया. घायल मां-बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस के मुताबिक, घटना रविवार शाम 4 बजकर 10 मिनट की है और इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच की जा रही है.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'रविवार को पुलिस नियंत्रण कक्ष (PCR) को एक कॉल प्राप्त हुई, जिसमें दो महिलाओं को बुधपुर अलीपुर इलाके के खेड़ा कलां के समीप गोली मारे जाने की सूचना दी गई. कॉल के तुरंत बाद एक दल को रवाना किया गया. पुलिस ने दोनों महिलाओं को घायल देखा. दोनों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.’ पुलिस के मुताबिक, पीड़िताओं पिंकी (22) और उसकी मां राकेश देवी (45) की हालत स्थिर है.

ये भी पढ़ें- कन्हैयालाल हत्याकांड राजस्थान में बीजेपी का मास्टरस्ट्रोक, गहलोत दे रहे सफाई?  

मंदिर जाते समय हुआ हमला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस वक्त यह घटना हुई राकेश देवी और उसकी बेटी स्थानीय मंदिर में पूजा करने जा रही थी. रास्ते में एक अज्ञात हमलावर ने उन पर कई राउंड फायरिंग की. जिसमें दोनों घायल हो गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घायल मां-बेटी को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

अधिकारी ने बताया कि वारदात का मकसद क्या था, फिलहाल इसके बारे में पता नहीं चल सका है. हमलावर की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या के प्रयास) और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत अलीपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.