Delhi Floods: दिल्ली में यमुना की बाढ़ से बड़ा हादसा, पानी में नहाने गए 3 बच्चों की डूबने से मौत

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 14, 2023, 06:27 PM IST

delhi flood (representative image)

Delhi Floods: यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से दिल्ली के कई इलाके बाढ़ से जूझ रहे हैं. नदी के किनारे बसे इलाकों में बाढ़ का पानी भर गया है.

डीएनए हिंदी: देश की राजधानी दिल्ली में बारिश आफत बनकर आई है. यमुना नदी के उफान के कारण राजधानी (Delhi Flood) के कई हिस्सों में बाढ़ आ गई है. जिसकी वजह से लोगों को जनजीवन प्रभावित हो गया है. इस बीच दिल्ली के मुकुंदपुर चौक पर बड़ा हादसा हुआ है. यहां बाढ़ के पानी में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई. मृतकों को उम्र 14 से 15 साल की बीच बताई जा रही है. पुलिस ने शवों पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, मुकुंदपुर में बाढ़ का पानी भरा हुआ है. उसी जलभराव में शुक्रवार दोपहर कुछ बच्चे नहाने गए थे. इनमें से तीन बच्चे मेट्रो निर्माण स्थल पर खाई में डूब गए. घटना की सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग यूनिट बच्चों को बचाने मौके पर पहुंची और उन्हें खाई से निकालकर बीजेआरएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. अस्पताल में डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें- Delhi Floods: घर से निकलने से पहले याद रखें ये चार बात, नहीं होना पड़ेगा बाढ़ से परेशान

एसटीओ राम गोपाल ने बताया की तीनों बच्चों की पहचान 10 वर्षीय निखिल, 13 वर्षीय पियूष और 13 साल के आशीष के रूप में हुई है. सभी जहांगीर पुरी के H-ब्लॉक के रहने वाले थे. गौरतलब है कि भारी बारिश और यमुना नदी के उफान के कारण दिल्ली के कई इलाकों में पानी भर गया है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने सभी लोगों से अपील की है कि वह अपने बच्चों को पानी में ना जाने दें.

यमुना नदी का घट-बढ़ रहा जलस्तर
बता दें कि यमुना नदी में तीन दिन पहले 45 साल का रिकॉर्ड का रिकॉर्ड टूटने के बाद जल स्तर शुक्रवार को सुबह 11 बजे कम होकर 208.35 मीटर पर आ गया है. दिल्ली के कई अहम इलाके अब भी जलमग्न हैं. गुरुवार को यमुना का जल स्तर तीन घंटे तक स्थिर रहा लेकिन शाम सात बजे से यह फिर बढ़कर 208.66 मीटर पर पहुंच गया जो खतरे के निशान 205.33 मीटर से तीन मीटर अधिक है. केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को जल स्तर 208.57 मीटर पर था. सुबह पांच बजे इसमें मामूली कमी देखी गयी और यह 208.48 मीटर दर्ज किया गया. यमुना में जल स्तर सुबह आठ बजे 208.42 मीटर, सुबह 10 बजे 208.38 मीटर और सुबह 11 बजे 208.35 मीटर दर्ज किया गया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.