Delhi Mumbai Expressway: PM Modi के ड्रीम प्रोजेक्ट का 15 दिन बाद हुआ ऐसा हाल, 120 छोड़िए 100 की स्पीड पर भी कांप रही गाड़ियां

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 28, 2023, 02:53 PM IST

Delhi Mumbai Expressway पर कई जगह रिपेयरिंग का काम चल रहा है.

डीएनए हिंदी: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस को लेकर बड़े-बड़े दावे किए गए थे लेकिन अब इस दावे की पोल खुल गई है. 15 दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके पहले फेज का उद्घाटन किया था. दिल्ली से दौसा के बीच के इस पहले फेज में कई जगह ऐसा रास्ता है जो कि खतरनाक एक्सीडेंट्स की वजह बन सकता है. इस हाईवे पर 120 किलोमीटर की स्पीड से कारों के चलने का दावा किया गया था लेकिन  गाड़ियां 100 किमी की रफ्तार पर ही असंतुलित हो रही हैं. जानकारी के मुताबिक ठेकेदारों ने असंतुलित तरीके से सड़क बनाईं थी जिसके चलते अब उन्हें फिर से बनाया जा रहा है. 

दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट बताती है कि भांडारेज मोड़ से गुरुग्राम टोल प्लाजा के बीच 2 किमी सड़क पर रिपेयरिंग का काम जारी है. यहां एक्सप्रेस वे की खुदाई की गई है और अब उसे फिर से बनाया जा रहा है. इसे लेकर दावा किया जा रहा था कि यह दिल्ली से से मुंबई का सफर आसान बना देगा. इसके अलावा दिल्ली से जयपुर का सफर भी आसान हो जाएगा लेकिन फिलहाल एक्सप्रेस वे की खामियां लोगों के लिए मुसीबत बन रही हैं. 

सेना ने 2 दिन में कर दिया हिसाब बराबर, कश्मीरी पंडित संजय शर्मा के हत्यारे को उतारा मौत के घाट

जानकारी के मुताबिक एक्सप्रेस वे पर जगह-जगह रिपेयरिंग का काम जारी है और जरूरत के अनुसार सड़कों को खोदकर फिर से बनाया जा रहा है. सड़क बनाने वाली कंपनी का कहना है कि सड़क बारिश के पहले बनाई गई थी इसलिए ये शिकायतें आ रही हैं. गौरतलब है कि एक्सप्रेस वे पर लगातार हादसों की खबरें आ रही हैं और एक्सप्रेस वे पर अब तक 5 से ज्यादा बड़े सड़क हादसे हुए हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Delhi Mumbai Express way PM Narendra Modi