Delhi AQI: दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर गंभीर बना हुआ है, जिससे यहां के लोगों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार को राजधानी का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 409 पर रहा है. हालाकिं, पहले से इसमें गिरावट आई है, लेकिन ये भी खतरनाक स्थिति में आता है. बच्चों, बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों के लिए यह स्थिति अधिक चुनौतीपूर्ण साबित हो रही है.
हर क्षेत्र में 400 के पार AQI
दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में AQI गंभीर श्रेणी में बना हुआ है, कई क्षेत्र में AQI 400 के पार ही दर्ज किया गया है. आनंद विहार में 441, अशोक विहार में 440, बवाना में 455, द्वारका में 444, और IGI एयरपोर्ट पर 446 का AQI स्तर दर्ज किया गया. वहीं, अन्य इलाकों जैसे मुंडका में 449, नजफगढ़ में 404, नरेला में 428, नेहरू नगर में 438, और रोहिणी में 452 का AQI स्तर दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली-नोएडा में सुबह-शाम धुंध और प्रदूषण का कहर, सांस लेना हुआ मुश्किल, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
सबसे खराब क्षेत्र
दिल्ली में सबसे खराब हवा जहांगीरपुरी की है. यहां पर AQI 458 तक पहुंच गया है, जो इस समय दिल्ली का सबसे प्रदूषित क्षेत्र बन गया है. इस समय की प्रदूषण की स्थिति से दिल्ली के लोगों को स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देने की सलाह दी गई है. बच्चों और बुजुर्गों को बाहर जाने से बचने और घर में एयर प्यूरीफायर का उपयोग करने का सुझाव दिया जा रहा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.