Delhi AQI: दिवाली के 11 दिन पहले ही दमघोंटू हुई दिल्ली-एनसीआर की हवा, जानें वीकेंड में कैसा रहेगा हाल

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Oct 19, 2024, 09:20 AM IST

दिल्ली-एनसीआर में जहरीली हुई हवा

Delhi AQI Updates: दिल्ली-एनसीआर में दिवाली के 11 दिन पहले ही हवा जहरीली हो गई है. शुक्रवार को एक्यूआई 400 तक पहुंच गया है और ग्रैप-1 पाबंदियां लागू हैं. 

दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में हर साल दिवाली के आसपास हवा जहरीली हो जाती है. इस साल दिवाली से 11 दिन पहले ही एक्यूआई (AQI) 290 तक पहुंच गया है. प्रदूषण का स्तर बेहद खतरनाक है और लोगों के लिए हवा दमघोंटू होती जा रही है. हवा के खराब स्तर की वजह से बड़ी संख्या में लोगों ने मॉर्निंग वॉक पर निकलना बंद कर दिया है. ज्यादातर स्कूलों में भी आउटडोर एक्टिविटी बंद कर दी गई है. फिलहाल बारिश के कोई आसार नहीं हैं और इसलिए प्रदूषण से राहत की उम्मीद नहीं है. 

दिल्ली की हवा हो चुकी है खराब 
दिल्ली की हवा (Delhi AQI) शुक्रवार को खराब की श्रेणी में रही है. राजधानी का एक्यूआई शुक्रवार को 290 दर्ज किया गया है और 13 जगहों को प्रदूषण के हॉट स्पॉट के तौर पर चिह्नित किया गया है. यहां का एक्यूआई 300 पार तक पहुंच गया है. शनिवार की सुबह एक्यूआई (AQI) 216 रहा है. फिलहाल अगले 3 दिन तक बारिश के आसार नहीं हैं. ऐसे में हवा के साफ होने की भी उम्मीद नहीं है.


यह भी पढ़ें:  दिल्ली और यूपी के तापमान मे गिरावट, कई राज्यों में बारिश ला देगी ठिठुरन, पढ़िए वेदर अपडेट 


दिल्ली में प्रदूषण पर काबू के लिए किए जा रहे कई उपाय 
दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सरकार ने प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कई कदम उठाए हैं. 1 जनवरी तक के लिए पटाखों के प्रयोग पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. एक महीने तक के लिए ग्रैप-1 पाबंदियां लागू हैं और शहर भर में 80 मोबाइल एंटी गन स्पॉट लगाए गए हैं. दिल्ली मेट्रो ने भी ग्रैप-2 और ग्रैप-3 की पाबंदियां लागू होने की स्थिति में एक्स्ट्रा फेरे लगाने के लिए तैयारी कर ली है. इसके अलावा, आम लोगों से भी पर्यावरण मंत्री की ओर से सहयोग की अपील की गई है.


यह भी पढे़ं: हथियार से किया शख्स का मर्डर, मां-बेटे ने सरेआम दिया घटना को अंजाम


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.