Delhi Cold: हिमाचल से भी ठंडी हुई दिल्ली, घने कोहरे से लेट हो रही ट्रेन, जानिए कितना नीचे पहुंचा तापमान

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 08, 2023, 04:22 PM IST

cold wave news

Delhi Minimum Temperature Today: दिल्ली में न्यूनतम तापमान हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से भी कम हो गया है. भीषण कोहरे से ट्रेन भी लेट हो रही हैं.

डीएनए हिंदी: देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है. रविवार को दिन भर कोहरे की मोटी चादर छाई रही. कोहरे के चलते न सिर्फ़ रेलगाड़ियां लेट हुईं बल्कि सड़क पर चलने वाली गाड़ियों को भी कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा. दिल्ली समेत मैदानी इलाकों में शीतलहर चल रही है, जहां न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान लगातार चौथे दिन हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अधिकतर जगहों के तापमान से भी कम रहा. 

रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, 'कोहरे के कारण लगभग 335 ट्रेन देरी से चल रही हैं. 88 को रद्द किया गया है, 31 का रूट बदला गया है और 33 रेलगाड़ियों की यात्रा को उनके गंतव्य स्थान से पहले समाप्त किया गया है.' यात्रियों को उड़ानों के संबंध में जानकारी के लिए संबंधित विमानन कंपनी से संपर्क करने की सलाह दी गई है. अधिकारियों ने कहा कि रविवार सुबह करीब 25 उड़ानों में देरी हुई.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में लगा भयंकर ट्रैफिक जाम, ठंड में छूटे पुलिस के पसीने 

जीरो डिग्री तक पहुंच रहा है तापमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, बठिंडा और आगरा में विजिबिलिटी का स्तर शून्य मीटर तक गिर गया. पटियाला, चंडीगढ़, हिसार, अलवर, पिलानी, गंगानगर, लखनऊ और कूचबिहार में 25 मीटर और अमृतसर और लुधियाना, अंबाला, भिवानी, पालम (दिल्ली), फुर्सतगंज, वाराणसी, मेरठ, गया और धुबरी में विजिबिलिटी 50 मीटर रही. 

हरियाणा में रोहतक, दिल्ली में सफदरजंग, रिज और आयानगर, उत्तर प्रदेश में गोरखपुर और बहराइच और बरेली, बिहार में भागलपुर, पश्चिम बंगाल में बागडोगरा और जलपाईगुड़ी तथा असम, मेघालय और त्रिपुरा में कई स्थानों पर दृश्यता का स्तर 200 मीटर दर्ज किया गया. मौसम कार्यालय के मुताबिक, विजिबिलिटी जब शून्य से 50 मीटर के बीच रह जाती है तो उस समय बहुत घना कोहरा होता है. वहीं, 51 से 200 मीटर के बीच विजिबिलिटी की स्थिति में 'घना', 201 से 500 मीटर के बीच 'मध्यम' और 501 से 1,000 मीटर के बीच विजिबिलिटी की स्थिति में 'हल्का' कोहरा होता है. 

यह भी पढे़ं- कोहरे के चलते बस और ट्रक की भिड़ंत से मची चीखपुकार, दोनों ड्राइवरों की मौत 11 यात्री घायल

दो साल में सबसे ठंडी हुई दिल्ली
दिल्ली में रविवार सुबह भीषण शीतलहर का प्रकोप रहा. शहर के प्रमुख मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले दो साल में राष्ट्रीय राजधानी में जनवरी के महीने में दर्ज सबसे कम तापमान है. दिल्ली सहित उत्तर-पश्चिमी भारत में बर्फ से ढके पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवाओं के चलते लोधी रोड, आयानगर, रिज और जाफरपुर के मौसम केंद्रों में न्यूनतम तापमान क्रमशः 2.8 डिग्री सेल्सियस, 2.6 डिग्री सेल्सियस, 2.2 डिग्री सेल्सियस और 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें- जोशीमठ ने बढ़ाई टेंशन, PMO ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, प्रधान सचिव समेत कई अधिकारी रहेंगे मौजूद 

आईएमडी ने कहा कि यह लगातार चौथा दिन है जब राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान चंबा (8.2 डिग्री), डलहौजी (8.2 डिग्री), धर्मशाला (6.2 डिग्री), शिमला (9.5) शामिल हैं। डिग्री), हमीरपुर (3.9 डिग्री), मनाली (4.4 डिग्री), कांगड़ा (7.1 डिग्री), सोलन (3.6 डिग्री), देहरादून (6 डिग्री), मसूरी (9.6 डिग्री), नैनीताल (6.2 डिग्री), मुक्तेश्वर (6.5 डिग्री) और टिहरी (7.6 डिग्री) समेत हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अधिकतर पर्वतीय क्षेत्रों से कम रहा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Delhi Cold wave Cold Wave Weather Report aaj ka Mausam Thand