दिल्ली से 50 किमी दूर रहस्यमयी बीमारी से हड़कंप, 500 से ज्यादा बीमार

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 24, 2023, 04:26 PM IST

Ghaziabad Modinagar fever

Ghaziabad News: गाजियाबाद के एक गांव में रहस्यमयी बुखार ने जमकर कहर बरपाया है. इससे होने वाली मौतों को देखते हुए प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है.

डीएनए हिंदी: देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के गांव में रहस्यमय बुखार ने अब तक कई लोगों की जान ले ली है और करीब 500 से अधिक लोग इस बुखार की चपेट में है. घर-घर में बीमार लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है और इससे लोग दहशत में हैं. इस बुखार की चपेट में बुजुर्ग से लेकर बच्चों तक हैं. बढ़ती बीमारी को देखकर स्वास्थ्य विभाग की टीम में भी हड़कंप मचा हुआ है और लोगों को दवा देने के साथ एहतियात बरतने की तलाश रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाजियाबाद के मोदीनगर के भनेड़ा गांव में रहस्यमयी बुखार की वजह से करीब 10 लोगों की मौत हो गई और 500 से अधिक लोग इस बीमारी के चपेट में हैं. इस बीमारी की जानकारी होते ही डॉक्टरों की एक टीम गांव पहुंची, जहां दर्जनों लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई. जबकि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर लगभग प्रतिदिन 100 से अधिक लोग पहुंच रहे हैं. बताया जा रहा है कि 20 सितंबर के आसपास में गांव के कुछ लोगों को बुखार आया और उसके बाद पूरे गांव में यह बुखार तेजी से बढ़ने लगा.

ये भी पढ़ें: Uttar Pradesh News: अस्पतालों की लापरवाही से 14 बच्चों की जिंदगी दांव पर, ब्लड ट्रांसफ्यूजन में बने एड्स-हेपेटाइटिस के मरीज

स्वास्थ्य विभाग ने की डेंगू और वायरल की जांच

गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों के डेंगू और वायरल की जांच की. हालांकि डॉक्टर की टीम ने अभी तक यह नहीं बताया है कि ये बीमारी कैसे फैली और लोगों की जान कैसे जा रही है. माना जा रहा है कि गांव के पास कुछ तालाब बने हुए हैं और जिसमें जल निकासी की व्यवस्था नहीं है. तालाब में पानी सड़ने की वजह से मच्छर जमा हो गए हैं और ऐसे में बीमारी फैल गई है. 

ये भी पढ़ें: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तवांग में की शस्त्र पूजा, जवानों से बोले 'देश को आप पर गर्व'

अधिकारियों ने दिया ऐसा बयान

स्वास्थ्य विभाग की टीम पिछले तीन दिनों से गांव में कैंप कर रही है और स्थिति कंट्रोल में करने की कोशिश कर रही है. गांव में सफाई अभियान भी चलाया जा रहा है. स्वास्थ्य जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर आरके गुप्ता ने बताया कि सब कुछ कंट्रोल में है और लापरवाही बरतने के मामले में ग्यासपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर अंसारी को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर-  DNA को फॉलो कीजिए