सर्दी शुरू होने से पहले देश की राजधानी की हवा में फिर जहर घुलने लगा है. दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है. इसलिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान स्टेज-II (GRAP-2) लागू कर दिया गया है. ग्रेप-2 मंगलवार (22 अक्टूबर) सुबह 8 बजे से लागू होगा. इसके तहत दिल्ली-NCR में कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं. अगर इन्हें नहीं माना गया तो जुर्माना भुगतना पड़ सकता है.
दिल्ली की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है. सोमवार शाम 4 बजे AQI लेवल 310 से ऊपर पहुंच गया, जो बहुत खराब की श्रेणी में आता है. इसी को देखते हुए एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन (सीएक्यूएम) ने GRAP-2 करने का आदेश दिया.
किन-किन चीजों पर लगी रोक
दिल्ली-एनसीआर में GRAP-2 लाग होने के बाद डीजल जनरेटर के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लग गई है. अब राजधानी में कोई डीजल जनरेटर का इस्तेमाल करते पकड़ा गया तो उसपर भारी जुर्माना लगेगा. सभी लोगों से नैचुरल गैस या बिजली जनरेटर चलाने के लिए कहा गया है. इसके अलावा आग, कोयला जलाने पर पाबंदियां लगाई गई हैं.
CAQM ने बताया कि ग्रैप-2 22 अक्यूबर सुबह 8 बजे से दिल्ली-एनसीआर में लागू होगा. इससे पहले ग्रैप-1 जो लागू किया गया था वह भी जारी रहेगा. इस सीएक्यूएम ने कुछ दिशा निर्देश जारी किए हैं.
- रोजाना सड़कों पर मैकेनिकल/वैक्यूम स्वीपिंग और पानी का छिड़काव होगा.
- C, D साइटों पर धूल नियंत्रण उपायों को सख्ती से लागू करने के लिए निरीक्षण किया जाएगा.
- दिल्ली-एनसीआर में हॉटस्पॉट चिंनित किए जाएंगे, जहां केंद्रित और लक्षित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके.
- NCR में औद्योगिक, वाणिज्यिक, आवासीय आदि सहित सभी क्षेत्रों में डीजी सेट के विनियमित संचालन के लिए अनुसूची को सख्ती से लागू किया जाएगा.
'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ'
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली में वाहन प्रदूषण कम करने के उद्देश्य से ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान की शुरुआत की और बीजेपी से दिल्ली के लोगों से बदला नहीं लेने का आग्रह किया. दिल्ली के ITO चौक से शुरू हुए इस अभियान में स्वयंसेवक युद्ध प्रदूषण के विरुद्ध जैसे प्रेरक संदेशों वाली तख्तियां थामे रहे और उन्होंने नागरिकों से उत्सर्जन पर अंकुश लगाने के लिए आग्रह किया कि जब भी वे लाल बत्ती पर इंतजार करें तो उस समय अपने वाहनों के इंजन बंद कर दें.
यह भी पढ़ें- गढ़चिरौली में सुरक्षा बलों का बड़ा सर्च ऑपरेशन, 4 नक्सली ढेर, भारी संख्या में हथियार बरामद
राय ने बढ़ते प्रदूषण स्तर, खासकर सर्दियों के मौसम में बढ़ने वाले प्रदूषण, पर चिंता जताई और शीघ्र प्रदूषण नियंत्रित करने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा, ‘प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि दिल्ली के लोगों को न केवल शहर के भीतर बल्कि पड़ोसी राज्यों से होने वाले प्रदूषण का भी खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. सर्दियों के करीब आने के साथ ही प्रदूषण के स्तर में और वृद्धि होने के आसार हैं.’
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.