Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद लौट आई ठंड, जानिए कैसा रहेगा मौसम

Written By नीलेश मिश्र | Updated: Feb 20, 2024, 07:26 AM IST

Delhi Rains

IMD Weather Update: मौसम विभाग का अनुमान है कि आज दिनभर हल्की बारिश होती रहेगी और कुछ इलाकों में तेज बारिश का अनुमान है.

कड़ाके की ठंड से उबर रहे उत्तर भारत को फिलहाल कुछ और दिनों तक सर्दियों का सामना करना पड़ेगा. सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई है. अचानक हुई इस बारिश के बाद तापमान में गिरावट हुई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते 21 फरवरी तक बारिश हो सकती है. इसके अलावा, तेज हवाओं के साथ ओले गिरने की भी आशंका जताई जा रही है. बारिश के बाद न्यूनतम तापमान 13 से 15 डिग्री सेल्सिस तक रहने की संभावना जताई जा रही है.

दिल्ली और नोएडा के कुछ इलाकों में देर रात हल्की और तेज बारिश हुई. बारिश होते ही तापमान में गिरावट देखी गई और सर्दी फिर से लौट आई. कुछ इलाकों में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं जिसके चलते गेहूं और सरसों समेत कई फसलों को नुकसान भी पहुंचा है. तेज बारिश के कारण जहां गेहूं की फसल गिर गई है वहीं ओले गिरने के कारण पौधे टूट गए हैं.

यह भी पढ़ें- सिर्फ 5 फसलों के लिए MSP पर क्यों नहीं माने किसान? समझें पूरी बात

आज भी होगी बारिश
मौसम विभाग का अनुमान है कि आज भी बारिश होगी. हवा की दिशा में उत्तर-पश्चिमी होने के चलते तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आने के आसार हैं. दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो दिनों से तेज हवाएं चल रही थीं जिसके चलते तापमान में कमी आई थी. मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 21 फरवरी तक तेज बारिश और बर्फबारी के साथ-साथ उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी क्षेत्रों में 19 से 21 फरवरी के दौरान बारिश होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, असम CID ने भेजा समन, जानिए क्या है मामला

मौसम विभाग का अनुमान है कि आज भी दिन भर बादल छाएंगे और दिल्ली-एनसीआर समेत हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बूंदा-बांदी या बारिश होती रहेगी. 24 और 25 फरवरी को फिर से बारिश हो सकती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.