डीएनए हिंदी: दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से बारिश शुरू हो गई है. लगातार घटते जलस्तर के बीच रविवार को बारिश हो जाने के बाद यमुना का जलस्तर सोमवार सुबह एक बार फिर से बढ़ गया. दिल्ली की जिन सड़कों पर पानी भरा हुआ था उन्हें पंप लगाकर निकाला जा रहा है और कई रास्तों को चालू किया जा चुका है. दिल्ली की मंत्री आतिशी ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि लाल किले के पास की सड़क से पानी निकाला जा चुका है और जल्द ही इसे चालू किया जा सकेगा. दूसरी तरफ, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में भी लगातार बारिश जारी है. दिल्ली में यमुना के पास के निचले इलाकों में अभी भी पानी भरा हुआ है लेकिन अब पानी का फैलाव और जलस्तर कम हो रहा है.
दिल्ली में यमुना का जलस्तर घटने के बाद एक बार फिर से थोड़ा सा बढ़ गया. सुबह 6 बजे जो जलस्तर 205.45 मीटर था लेकिन 7 बजे तक इसमें बढ़ोतरी हो गई और यमुना का जलस्तर 205.48 मीटर पहुंच गया. वहीं, यही जलस्तर सुबह 9 बजे तक और बढ़ गया और यह 205.58 मीटर तक पहुंच गया. दिल्ली में अक्षरधाम के आसपास और अन्य निचले इलाकों में अभी भी पानी भरा हुआ है जिसके चलते खादर के इलाके में रहने वाले लोग अभी भी राहत कैंपों में रहने को मजबूर हैं.
यह भी पढ़ें- यमुना के बाद अब गंगा मचा रही तबाही, हरिद्वार में टूटा बैराज का फाटक
कई सड़कें खुलीं, यमुना पुल पर रेल आवागमन चालू
जलभराव कम होने के बाद कई सड़कों को फिर से खोला जा चुका है. यमुना नदी पर बने मेट्रो के सभी चार पुलों पर मेट्रो ट्रेनों की रफ्तार सामान्य हो चुकी है. इसी तरह रेलवे के पुराने लोहा पुल पर फिर से रेल का आवागमन चालू कर दिया गया है. अब सराय काले खां से आईपी फ्लाइओवर और राजघाट तक के रास्ते को फिर से खोल दिया गया है. वहीं, जलभराव के चलते शांति वन वाली सड़क और यमुना बाजार से कश्मीरी गेट आईएसबीटी तक के रिंग रोड को अभी भी बंद रखा गया है.
यह भी पढ़ें- यमुना का जलस्तर घटा तो खुल गए दिल्ली के ये रास्ते, जानें कब तक बंद रहेंगे स्कूल
दूसरी तरफ, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अभी भी भारी बारिश जारी है. उत्तराखंड में जारी बारिश के चलते गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. इसके चलते उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. उत्तराखंड के कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.