Delhi Weather: दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में उमस भरी गर्मी से परेशान लोग, जानिए कब होगी बारिश?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 20, 2023, 08:24 PM IST

Delhi NCR UP Bihar Weather Update Rain Hindi News 

Weather Update: उत्तर प्रदेश और बिहार के कई इलाकों में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि इन राज्यों में कब बारिश होगी?

डीएनए हिंदी: यमुना नदी का जलस्तर कम होने से बाढ़ की चपेट में आए इलाकों में स्थिति सामान्य हो रही है. यमुना में जलस्तर घटने के साथ लोग अपने घरों की तरफ लौट रहे हैं. जिसके बाद से दिल्ली सहित एनसीआर के इलाकों में उमस भरी गर्मी हो गई है. तापमान में भी कई दिनों बाद बढ़ोतरी देखी गई और यह सामान्य से ऊपर रहा. आइए जानते हैं कि उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी या नहीं? 

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली - एनसीआर में अगले 3 दिन उमस भरी गर्मी का सामना करना होगा. गुरुवार को भी दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा रिकॉर्ड किया गया. ऐसे में आसार हैं कि मौसम इसी तरह बना रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में दिन में धूप और तेज होगी. बीच-बीच में बादल आएंगे लेकिन बारिश नहीं होगी.

 

इसे भी पढ़ें- कैसा रहा मानसून सत्र का पहला दिन, किस पर हुई चर्चा, कहां हुई तकरार?

कुछ इलाकों में बूंदाबांदी की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, 21 जुलाई को दिल्ली - एनसीआर के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी की संभावना है. अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री तक रह सकता है. 23 जुलाई से बारिश होने की संभावना है और उसके बाद ही तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग का कहना है कि 23 से 25 जुलाई के बीच अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री के आसपास और न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री तक रह सकता है.

Manipur Violence: मणिपुर में भड़की है जातीय हिंसा, क्यों जल रही है घाटी?

बारिश की वजह से दिल्ली की हवा हुई साफ

पिछले दिनों दिल्ली एनसीआर में हुई लगातार बारिश की वजह से राजधानी की हवा साफ बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 93 अंक पर रहा. इस स्तर की हवा को संतोषजनक माना जाता है. कहा जा रहा है कि अगले दो दिनों तक दिल्ली की वायु गुणवत्ता का स्तर ऐसा ही रहेगा. 

यूपी और बिहार में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3 दिनों तक उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना है. जिसकी वजह से लोगों को उमस से राहत मिलेगी. पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में आज भी बारिश के आसार हैं. अगर बिहार की बात करें तो वहां 23 जुलाई तक मानसून पहले की तरह कमजोर रह सकता है. हालांकि कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Delhi Weather delhi news in hindi delhi weather forecast Delhi NCR Weather Rain Alert