डीएनए हिंदी: दिल्ली एनसीआर में शनिवार को राजधानी में सुबह ठंड थी, लेकिन दोपहर में तेज धूप खिली. धूप की वजह से वीकेंड पर बड़ी संख्या में लोग बाहर निकले और पार्कों में घूमने के लिए गए. मौसम विभाग के अनुसार संडे को भी अच्छी धूप खिलेगी और लोगों को ठंड से राहत मिलेगी. फिलहाल ठंड की वापसी नहीं हो रही है क्योंकि बुधवार के लिए बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग का अनुमान है कि बारिश के बाद एक बार फिर ठंड पड़ने वाली है. सुबह और शाम को धुंध और कोहरा अभी भी लोगों को परेशान करेगा. शनिवार को करीब दो महीने के बाद दिल्ली का अधिकतम तापमान इस तेज धूप की वजह से बढ़कर 24 डिग्री पर पहुंच गया. यह सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है.
मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों पर सक्रीय वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण वहां से आ रही ठंडी हवाएं रुक गई हैं. दिल्ली समेत मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी इसी वजह से हुई है. अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इस दौरान न्यूनतम तापमन भी 8 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है. हालांकि, आईएमडी का अनुमान है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से बुधवार और गुरुवार को हल्की बारिश हो सकती है. इसके बाद ठंड की फिर वापसी होगी.
यह भी पढ़ें: सरेआम चाकुओं से गोदा, फिर गोली मारी, दिल्ली में चार लड़कों ने CCTV के सामने की हत्या
बारिश के बाद फिर से लौटेगी ठंड
मौसम विभाग का अनुमान है कि पहाड़ों पर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय हो रहा है और बुधवार और गुरुवार को बादल फिर छा सकते हैं. दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश के आसार हैं. इस बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर में कोहरे और ठंड की फिर से वापसी होगी. 2 फरवरी यानी शुक्रवार से मौसम फिर साफ होने लगेगा. फिलहाल लोगों को वीकेंड पर अच्छी धूप का मजा लेने का मौका मिल सकता है. शनिवार को बड़ी संख्या में लोग घरों से बाहर पार्क में नजर आए थे.
यह भी पढ़ें: सब्जीवाले ने ठंड से बचने का किया अनूठा जुगाड़, Video देखकर छूट जाएगी आपकी हंसी
अधिकतम तापमान 24 डिग्री के आसपास रह सकता है
मौमस विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, रविवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे और सुबह के समय हल्का कोहरा रहेगा. अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक रह सकता है. महीनों बाद शनिवार को दिल्ली में इतनी धूप थी कि लोगों को एक समय के बाद गर्मी महसूस होने लगी. रविवार को भी धूप में तपिश रहेगी. हालांकि, बारिश के बाद फिर से ठंड बढ़ने वाली है. फिलहाल लोगों को स्वेटर और रजाई से राहत नहीं मिलेगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.