डीएनए हिंदी: दिल्ली एनसीआर में अभी तक सिर्फ कड़ाके की ठंड पड़ रही थी लेकिन 31 जनवरी से मौसम ने करवट ले ली है. यहां जनवरी के अंतिम दिन पूरे दिन कभी रिमझिम तो कभी बूंदाबांदी हुई. बारिश की वजह से कंपकंपी भी बढ़ गई है. महज 24 घंटे की बारिश ने दिसंबर- जनवरी दोनों ही महीनों का सूखा खत्म कर दिया है. दिल्ली के लोग जहां उम्मीद कर रहे थे कि फरवरी में ठंड कम होगी लेकिन बारिश ने ठंड बढ़ा दी है. आइए आपको बताते हैं कि क्या फरवरी में भी जनवरी जैसा ही ठंड तड़पाएगी...
मौसम विभाग के मुताबिक कल से लेकर आज सुबह साढ़े आठ बजे तक दिल्ली में 30.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है. सुबह से दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हो रही है. भारतीय मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तराखंड व दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे और बारिश का ऑरेंज अलर्ट और जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, प. बंगाल के गंगा किनारे वाले इलाकों, ओडिशा व पूर्वोत्तर के राज्यों में बारिश व घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें: Swati Maliwal बनीं राज्यसभा सांसद, लेकिन 2 बार लेनी पड़ी शपथ, ये रहा कारण
जानिए दिल्ली का मौसम
उत्तर भारत में दिसंबर और जनवरी में सामान्य से अधिक शुष्क मौसम के बाद फरवरी में सामान्य और सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है. आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि भारत में फरवरी के दौरान सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान के सात उप-. मंडलों वाले उत्तर भारत में फरवरी में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान जताया गया है. दिल्ली में क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने दिल्ली के कुछ स्थानों और एनसीआर के गुरूग्राम, हरियाणा के झज्जर, फरुखनगर में हल्की से मध्यम बारिश और बिजली की संभावना जताई है.मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिन बारिश की संभावना है. विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में हल्की बारिश और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान लगाया गया है. आईएमडी के मुताबिक, इस दौरान दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.