Delhi Weather News: दिल्ली में आ गई जैकेट वाली सर्दी, जानें कैसा रहेगा वीकेंड का मौसम 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 25, 2023, 07:18 AM IST

Representative Image

Delhi Weather Forecast:  दिल्ली-एनसीआर में अब दिन में भी ठंड बढ़ने लगी है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से दिल्ली में अगले दो दिनों में बारिश के आसार हैं. दूसरी ओर पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के तापमान पर भी दिख रहा है. 

डीएनए हिंदी: दिल्ली-एनसीआर में अब ठंड दिखने लगी है और अगले दो दिनों में बारिश के आसार हैं जिसके बाद सर्दी और बढ़ जाएगी. मौसम विभाग का अनुमान है कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी हिस्सों पर पड़ेगा और दिसंबर की शुरुआत लगभग पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी के साथ हो सकता है. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पहाड़ों पर भारी बर्फबारी होगी जबकि दिल्ली में हल्की बारिश का अनुमान है. हालांकि, हल्की बारिश के बाद दिल्ली में कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिसंबर के पहले सप्ताह से दिल्ली और पूरे एनसीआर में कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है. वीकेंड पर भी सुबह-शाम ही नहीं दिन में भी ठंड लगने वाली है. 

दिल्ली में सुबह-शाम ठंडक का अहसास हो रहा था, लेकिन शुक्रवार को दिन के समय भी लोगों को स्वेटर पहनने की जरूरत महसूस हुई. शुक्रवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान लगातार दूसरे दिन 10 डिग्री से कम रहा है. यह सामान्य से दो डिग्री कम 9.4 डिग्री दर्ज हुआ है. मौसम विभाग ने 27 नवंबर को हल्की बारिश का अनुमान जताया है जिसके बाद तापमान तेजी से गिरेगा और दिसंबर के पहले सप्ताह में कड़ाके की सर्दी पड़ने लगेगी.

यह भी पढ़ें: जूता चटवाया, पिटाई की, दलित वर्कर के वेतन मांगने पर गुजराती महिला ने दिखाई ऐसी दरिंदगी

पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिल्ली में गिरेगा पारा 
स्काईमेट के अनुसार, पश्चिमी हिमालय की पहाड़ियां अभी तक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का इंतजार कर रही हैं, लेकिन 25 नवंबर की रात से एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पहाड़ों पर बनना शुरू हो रहा है जिसकी वजह से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी और हल्की बारिश होगी. इसकी वजह से पहाड़ों से चलने वाी ठंडी हवाएं दिल्ली पहुंचेंगी और ठंड बढ़ाने वाली हैं. मौसम विभाग ने दिसंबर के पहले सप्ताह में पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी का दावा किया है.   

वीकेंड पर प्रदूषण से नहीं मिलेगी राहत
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार राजधानी में शुक्रवार को AQI 415 रहा,  फरीदाबाद में AQI 415 और गाजियाबाद में 401 रहा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 25 नवंबर को भी प्रदूषण से राहत नहीं मिलने वाली है. एक बार फिर लोग जहरीली हवा में सांस लेने के लिए मजबूर हैं. अब तक प्रदूषण की मुख्य वजह पराली जलाना था लेकिन इस सप्ताह प्रदूषण का कारण दिल्ली में वाहनों की आवाजाही है. 

यह भी पढ़ें: आज ईवीएम में बंद होगा 1,875 कैंडीडेट्स का भाग्य, इन 9 सीट पर पर रहेगी नजर

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.