Weather Today: दिल्ली NCR में तेज हवाओं साथ बूंदाबांदी, भीषण गर्मी से मिली राहत

Written By सुमित तिवारी | Updated: Jun 01, 2024, 04:16 PM IST

Weather forecast: दिल्ली और दिल्ली से सटे इलाकों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी ने भीषण गर्मी से राहत दी है. मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल दिल्ली में मौसम स्थिर रहेगा.

Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली में आज शनिवार को चुभती-जलती गर्मी से रहात मिली है. दिल्ली NCR के कई इलकों में धूलभरी आंधी के साथ बूंदाबांदी से मौसम सुहावना हो गया है. अचानक मौसम में बदलाव की वजह से लोगों को भीषण गर्मी की तपिश से थोड़ी राहत मिली है. 

दिल्ली में और दिल्ली से सटे इलाकों दोपहर 3 बजे के आस-पास तेज धूंल भरी हवाएं चली. वहीं गुरूग्राम के कई हिस्सों में मध्यम बारिश भी दर्ज की गई है. नोएडा के कई इलाकों में हवाओं के रफ्तार काफी तेज थी. धूल भरी आंधी चलने से दिन में ही अंधेरा छा
सा छा गया था. 


यह भी पढ़ें: एक दिन में 16000 लोग रिटायर, इस राज्य में खड़ा हो गया इतना बड़ा संकट  


मौसम विभाग ने दिल्ली में 1 जून को धूंल भरी तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी का अंदेशा पहले ही जारी किया था. इन हवाओं की रफ्तार 25 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटे थी. 


मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली में मानसून जल्द ही दस्तक देने वाला है. मानसून के पहले बारिश के गतिविधियां देखने को मिल रही है.  दिल्ली NCR में मानसून की एंट्री के लिए परिस्थियां अनुकूल बन रही है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.