डीएनए हिंदी: देश की राजधानी दिल्ली में मौसम बदल गया है. 15 सितंबर यानी आज सुबह से ही दिल्ली - एनसीआर के इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. ऐसे में उमस भरी गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत मिली है. मौसम विभाग ने पहले ही 15 सितंबर को पूर्वी भारत के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई थी. आइए जानते हैं कि अगले कुछ दिनों तक दिल्ली - एनसीआर का मौसम कैसा रहेगा.
पिछले दो दिन से राजधानी में तापमान बढ़ने के चलते उमस और गर्मी से लोगों को भारी परेशानी हो रही थी. जिसकी वजह से लोग इस झमाझम बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह लगभग 09:30 बजे तक उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश से आने वाले बादलों के कारण 50-70 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलेगी. इसके साथ ही मध्यम बारिश के साथ कभी-कभी तेज बारिश होने की आशंका है.
ये भी पढ़ें : जम्मू कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 2 जवान और घायल, DGP बोले 'दहशतगर्दों का होगा खात्मा'
इन राज्यों में हई बारिश
उत्तर प्रदेश में बीते दिनों खूब बारिश हुई, इस कारण राज्य के लोगों को गर्मी से राहत मिली. इसके अलावा ओडिशा में भी पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. आईएमडी ने बताया कि अगले दो हफ्तों में देशभर में अच्छी बारिश होने के आसार है. आईएमडी ने कहा कि देशभर में कई जगहों पर पिछले 24 घंटों के दौरान भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गई है. मध्य प्रदेश में भी बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने कई जिलों में अत्याधिक भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है.
ये भी पढ़ें : US News: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन मुश्किल में, उनके बेटे हंटर पर चलेगा अवैध बंदूक खरीदने का मुकदमा
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
आईएमडी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को बादलों की आवाजाही लगी रहेगी और इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके साथ अधिकतम तापमान 36 जबकि, न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इस दौरान हवा की गति छह से 16 किमी प्रति घंटे तक रहने का अनुमान है. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, शनिवार को भी नई दिल्ली में मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, रविवार को बारिश की तीव्रता में कमी दर्ज की जा सकती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.