Weather Update: दिल्ली-NCR में शीतलहर का कहर, लोगों का घर से निकलना हुआ मुश्किल, जानें कब तक रहेगा ऐसा मौसम

Written By कविता मिश्रा | Updated: Jan 10, 2024, 09:56 PM IST

Delhi NCR Weather Update

Delhi- NCR Weather Update: कई राज्यों में बारिश होने के वजह से ठंड बढ़ गई है. आइए जानते हैं कि दिल्ली-एनसीआर में मौसम कैसा रहेगा.

डीएनए हिंदी: दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में सर्दी का सितम जारी है. शीतलहर की वजह से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हुआ है. दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में बुधवार को न्यूनतम तापमान गिरकर 7.1 सेल्सियस पर पहुंच गया. घना कोहरा, शीतलहर और लो विजिबिलिटी पूरे उत्तर भारत को अपने गिरफ्त में ले रखी है. सूर्य नहीं निकलने की वजह से लोग परेशान हैं, ऐसे में लोग राहत मिलने की उम्मीद कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहेगा. 

मौसम विभाग ने अभी इस ठंड से राहत की कोई संभावना नहीं जताई है. आईएमडी ने अगले 7 दिनों के मौसम का हाल बताया है. जिसमें यह बताया गया है कि ठंड से अभी राहत नहीं मिलने वाली है. इसके लिए लोगों थोड़ा इंतजार करना होगा. दिल्ली में मौसम विभाग ने ठंड को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, 11 से 15 जनवरी के बीच अधिकतम तापमान 18-19 डिग्री के बीच रहेगा और न्यूनतम पारा 8 डिग्री तक गिर सकता है. इसके साथ ही इन दिनों में हल्के से मध्यम कोहरा भी रहने की संभावना है. 

ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान के खिलाफ पहला टी20 मैच नहीं खेलेंगे विराट, कोच को बताई ये वजह

जानिए अन्य राज्यों का हाल 

मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 5 से 10 डिग्री रहा. वहीं, मध्य प्रदेश व बिहार के अलग-अलग हिस्सों में न्यूनतम तापमान 10 से 13 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि केरल, तटीय कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, अंडमान और निकोबार के दक्षिणी द्वीप समूह और उत्तरी मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हुई. पूर्वी गुजरात, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और कोंकण और गोवा में हल्की बारिश हुई. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.