डीएनए हिंदी: दिल्ली-एनसीआर से लेकर मुंबई तक में रविवार को (Weather Updates) बारिश की उम्मीद है. मौसम विभाग का मानना है कि अगस्त में ज्यादातर राज्यों में बारिश की तीव्रता कम होगी लेकिन कुछ राज्यों में तेज बारिश हो सकती है. पहाड़ों पर भूस्खलन और बाढ़ की वजह से हालात गंभीर बने हुए हैं. आईएमडी का अनुमान है कि अगस्त में सामान्य से कम बारिश हो सकती है. दिल्ली-एनसीआर में रविवार को हल्की बारिश देखने को मिलेगी लेकिन लोगों को उमस और चिपचिपी गर्मी से राहत मिलेगी. दूसरी ओर मुंबई में रविवार को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. ठाणे और रत्नागिरी के इलाकों में मध्यम से तीव्र बारिश हो सकती है और येलो अलर्ट जारी किया गया है.
दिल्ली-एनसीआर में मौसम का हाल
दिल्ली और एनसीआर में मौसम (Delhi Weather) की बात करें तो रविवार को हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार को हल्की बारिश के बाद अगस्त में 4 तारीख तक छिटपुट बारिश ही होगी. अगस्त में दिल्ली-एनसीआर में सामान्य से कम बारिश का अनुमान जताया है. हालांकि यमुना का पानी अभी खतरे के निशान के आसपास ही बह रहा है और हिंडन में जल स्तर बढ़ने की वजह से नोएडा और गाजियाबाद के 6 गांवों में बाढ़ की स्थिति बन गई है.
यह भी पढ़ें: सीएम अरविंद केजरीवाल ने क्यों की तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR की तारीफ?
मुंबई और महाराष्ट्र में अभी होगी तेज बारिश
मुंबई की बात करें तो सोमवार तक शहर में बारिश के आसार हैं. ठाणे और रत्नागिरी के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मुंबई के बाहरी पहाड़ी हिस्सों में भूस्खलन और बारिश की वजह से फिसलन को देखते हुए गाड़ी चलाते हुए सतर्कता रखने का भी निर्देश दिया गया है. महाराष्ट्र के कोंकण और गोवा वाले हिस्से में अभी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगस्त में स्थितियां सामान्य हो जाएंगी और बारिश की तीव्रता भी कम होगी.
यह भी पढ़ें: देश के कई राज्यों में होगी भीषण बारिश, कब मिलेगी राहत? पढ़ें IMD की भविष्यवाणी
पहाड़ी राज्यों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के लिए अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड और हिमाचल में सोमवार तक मध्यम से तेज बारिश का अनुमान है. बारिश की वजह से भूस्खलन का डर बढ़ गया है और लोगों से गैर-जरूरी ड्राइविंग से बचने की अपील की गई है. बंगाल के गंगा तटीय इलाकों में रविवार को भारी बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर के राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया गया है जबकि असम के कुछ जिलों में तेज बारिश हो सकती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.