Delhi Weather: नए साल में भी दिल्लीवालों को ठंड से राहत नहीं, पूरे उत्तर भारत में छाया कोहरा 

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Jan 01, 2024, 11:42 AM IST

Delhi Weather Updates

Delhi NCR Weather Report: नए साल पर दिल्ली और एनसीआर में धुंध और कोहरे का असर है. लोगों को फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलने वाली और एक्यूआई भी बहुत खराब या खराब की श्रेणी में ही है. 

डीएनए हिंदी: इस वक्त दिल्ली ही नहीं पूरे उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का असर है. नए साल की शुरुआत में लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलने वाली. यूपी बिहार से लेकर हरियाणा पंजाब और असम में घना कोहरा छाया रहा है. कोहरे और धुंध की वजह से कई ट्रेन और विमान सेवाएं भी बाधित हुई हैं. दिल्ली और एनसीआर के लोगों के लिए प्रदूषण भी बड़ी समस्या है. पहाड़ी इलाकों की बात करें तो उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में बर्फबारी के साथ हल्की बारिश भी हुई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिनों तक इन राज्यों में मौसम का हाल कमोबेश ऐसा ही रहने वाला है. सुबह के समय दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया. 

दिल्ली के मौसम (Delhi Weather) की बात करें तो ठंडी हवाओं की वजह से लोगों को गलन महसूस हो रही है. धुंध और कोहरा छाया हुआ है और ड्राइविंग के वक्त सबको सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. इसके अलावा, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में भी कोहरे की स्थिति बनी हुई है. दक्षिण के राज्यों की बात करें तो तमिलनाडु और केरल के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश हुई है. पर्वतीय प्रदेशों में भी हल्की बारिश हुई है और बर्फबारी हो रही है. कश्मीर में चिल्लई कलां चल रहा है. 

यह भी पढ़ें: खड़गे के न्योता नहीं मिलने पर VHP अध्यक्ष का दावा, 'मैंने खुद निमंत्रण दिया है'  

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट 
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले 3 दिनों तक हिमालयी राज्यों में बारिश और हल्की बर्फबारी हो सकती है. उत्तराखंड, कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के साथ हल्की बारिश हो सकती है. उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में भी अगले 3 दिनों में हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है. बारिश से गलन बढ़ सकती है और कोहरे की वजह से आम रेल, हवाई और सड़क यातायात बड़े पैमाने पर प्रभावित हो सकता है. धुंध की वजह से सोमवाई को 20 से ज्यादा ट्रेन देरी से चल रही हैं.

पछुआ हवाओं ने बढ़ाई गलन 
दिल्ली एनसीआर में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री के आसपास बना हुआ है. अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री के आसपास है. पछुआ हवाएं चल रही हैं. इसकी वजह से ठंड के साथ गलन भी है. फिलहाल तापमान में ज्यादा बदलाव का अनुमान नहीं है. हालांकि, बारिश की वजह से हवाओं में तीव्रता का अधिक अहसास हो सकता है. अगले 3 दिनों तक लगभग पूरे उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का कहर जारी रहने वाला है.

यह भी पढ़ें: 'अलविदा 2023, वेलकम 2024, हैप्पी न्यू ईयर इंडिया'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.