Delhi News: दोस्ती से इनकार पर बिफरा पड़ोसी, 2 बच्चों की मां पर चाकू से किया 12 वार

Written By आकांक्षा सिंह | Updated: Oct 23, 2024, 08:11 AM IST

Tilak Nagar News: दिल्ली के तिलक नगर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां पड़ोसी ने अपनी महिला पड़ोसी से दोस्ती करनी चाही, जब उसने मना कर दिया तो उसने महिला पर चाकू के कई वार किए, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई है. 

Delhi Crime News: दिल्ली के तिलक नगर से एक मामला सामने आया है, जहां 30 वर्षीय महिला पर जानलेवा हमला हुआ है. इस घटना का आरोप उसके पड़ोसी पर है, जो महिला से दोस्ती करना चाहता था और उसकी लगातार मना करने से नाराज था. पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम रविंदर सिंह उर्फ गोल्डी उम्र 36 है. महिला के पति ने बताया कि रविंदर पहले भी उनकी पत्नी के साथ दो बार छेड़खानी कर चुका था, लेकिन परिवार की हस्तक्षेप के कारण उनके खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई थी. 

क्या है पूरा मामला?
सोमवार की सुबह करीब 11:30 बजे, जब महिला घर में अकेली थी, तब रविंदर उसके घर में घुस आया. उसने एक बार फिर दोस्ती का प्रस्ताव उसके सामने रखा, लेकिन महिला ने इसे ठुकरा दिया. इससे नाराज होकर उसने महिला पर चाकू से कई बार वार कर दिया. घायल महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे वरिष्ठ डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया है.

पुलिस उपायुक्त ने कही ये बात 
पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर के अनुसार, महिला के पति की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उनके पास से एक हथियार भी बरामद हुआ है, जो अपराध में इस्तेमाल किया गया था. महिला के पति का कहना है कि उनकी पत्नी पर 25 बार चाकू से वार किया गया, हालांकि पुलिस 12 वार की पुष्टि कर रही है.


ये भी पढ़ें- Hindutva: कैसे अलग था सावरकर और हेडगेवार का 'हिंदुत्व', ‘मातृभूमि’ और ‘पितृभूमि’ को लेकर क्या थी सोच?


आरोपी था मोटर मैकेनिक 
आरोपी रविंदर सिंह पेशे से मोटर मैकेनिक है. पीड़िता के पड़ोस में अपनी बहन और बहनोई के साथ रहता है. शुरुआती जांच में पता चला कि पीड़िता करीब 2 साल पहले अपने पति और बच्चों के साथ यहां रहने आई थी. पुलिस ने पीड़िता के बयान और मेडिको-लीगल केस (एमएलसी) के आधार पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है.

ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.