दिल्ली की CM बनने के बाद आया Atishi का पहला बयान, 'लोग केजरीवाल के इस्तीफे से दुखी, बधाई न दें'

स्मिता मुग्धा | Updated:Sep 17, 2024, 02:03 PM IST

आतिशी ने कहा, 'लोग केजरीवाल के इस्तीफे से दुखी'

Atishi First Reaction: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी को विधायक दल ने नया सीएम चुना है. इस खास मौके पर उन्होंने समर्थकों से अपील की है कि उन्हें बधाई न दें. 

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) ने पहली बार नई जिम्मेदारी को लेकर प्रतिक्रिया दी है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता लोकप्रिय जननायक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के इस्तीफे से दुखी है. उन्होंने समर्थकों से अपील की है कि उन्हें बधाई न दें, क्योंकि जनता दुखी है. उन्होंने कहा कि मुझे न माला पहनाएं और न बधाई दें. बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सु्प्रीम कोर्ट का फैसला बीजेपी के मुंह पर तमाचा है. दिल्ली की जनता बीजेपी के षड्यंत्रों को समझ गई है.

अरविंद केजरीवाल का जताया शुक्रिया 
आतिशी ने इस मौके पर कहा कि मैं अपने समर्थकों से आग्रह करती हूं कि कृपया आज बधाई न दें और न माला पहनाएं. उन्होंने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि मैं सबसे पहले लोकप्रिय जननायक दिल्ली के नेता अरविंद केजरीवाल का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया है. वो मेरे राजनीतिक गुरु हैं और उनके निर्देशन में ही मैंने सब सीखा है.'  


यह भी पढ़ें: Atishi Delhi CM: कौन हैं आतिशी, बनेंगी दिल्ली की तीसरी महिला सीएम


BJP पर भी बरसीं आतिशी
उन्होंने बीजेपी की आलोचना करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला बीजेपी की दमनकारी सोच पर तमाचा है. जनता अब बीजेपी के षड्यंत्रों को समझ चुकी है. दिल्ली की सरकार को अस्थिर करने की कोशिशें कभी कामयाब नहीं हो सकती है. बीजेपी ने एक ईमानदार आदमी को 6 महीने तक झूठा मामला बनाकर जेल में रखा है.  

आतिशी को नई सीएम बनने पर दिल्ली के एलजी ने भी बधाई दी है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक अरविंद केजरीवाल शाम 4.30 बजे अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं. बीजेपी ने आतिशी को सीएम बनाए जाने पर इसे रबर स्टैंप करार दिया है. बीजेपी ने कहा कि आतिशी को सीएम बनाकर अरविंद केजरीवाल सारी ताकत अपने हाथ में रखने वाले हैं. यह भी समझ में आ रहा है कि सीएम बनाने में मनीष सिसोदिया की ही चली है.  


यह भी पढ़ें: ऑक्सफोर्ड से पढ़ी हैं Atishi, जानें उनका Education Qualification


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

aatishi Delhi politics Arvind Kejriwal delhi news