दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने वायू प्रदूषण को देखते हुए मंगलवार को समीक्षा बैठक की. इस बैठक में गोपाल राय ने विंटर एक्शन प्लान तैयार कर लिया है. बैठक के दौरान 21 बिंदुओं पर चर्चा की है.
उन्होंने बताया है कि दिल्ली सरकार वायू प्रदूषण से निपटने के लिए 6 नवंबर से नया अभियान शुरू कर रही हैं. सरकार का ये एंटी ओपन बर्निंग अभियान पूरे एक महीने तक चलेगा. गोपाल राय ने संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं. इस अभियान में संबंधित विभागों की 588 पेट्रोलिंग टीम तैनात की जाएगी.
मंत्री गोपाल राय ने कहा कि ठंड बढ़ने और हवा की गति कम होने के कारण दिल्ली और पड़ोसी राज्यों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 से 400 के बीच रहा. उन्होंने ये भी बताया कि धूल को फैलने से रोकने के लिए 68 स्टैटिक एंटी-स्मॉग गन्स की तैनाती सड़कों पर और खुले मैदानों पर किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें- Maharashtra Assembly Election 2024: वोटिंग से पहले भाजपा में बड़ा उलटफेर, 40 बागी नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता
पर्यावरण मंत्री ने बताया कि पराली की समस्या को समाप्त करने के लिए दिल्ली सरकार धान के खेतों में पूसा बायो-डीकंपोजर का मुफ्त छिड़काव करती है. इस समस्या से निपटने के लिए इस बार 5000 एकड़ से ज्यादा खेतों मेँ बायो-डीकंपोजर का छिड़काव किया जाएगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से