Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक मरीज के पेट डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके जिंदा कॉकरोच को निकाला है. दरअसल मरीज को पिछले 2-3 दिनों से लगातार पेट में तेज दर्द हो रहा था और खाना भी ठीक से नहीं पच रहा था. मरीज दिल्ली के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज कराने गया.
वसंत कुंज का मामला
इलाज के दौरान तब डॉक्टर्स के होश उड़ गए जब उन्हें मरीज की छोटी आंत में 3 सेमी का जिंदा कॉकरोच मिला. डॉक्टरों ने 23 वर्षीय व्यक्ति के पेट से कॉकरोच को एंडोस्कोपी कर निकाला गया. मामला वसंत कुंज स्थित फोर्टिस अस्पताल का है. अस्पताल में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के सीनियर डॉ. शुभम वत्स्या की टीम ने 10 मिनट की एंडोस्कोपिक प्रोसेस के जरिए कॉकरोच को बाहर निकाला और मरीज की जान बचाई.
छोटी आंत में फंसा था कॉकरॉच
जब मरीज की आंत से कॉकरोच को बाहर निकाल लिया गया तब डॉ. वत्स्या और उनकी टीम ने एंडोस्कोपी कराने की सलाह दी. कॉकरोच को निकालने के लिए दो चैनलों से लैस एक एंडोस्कोप का उपयोग किया गया. डॉ. शुभम वत्स्या ने मामले की गंभीरता को समझाते हुए कहा, "छोटी आंत में एक जिंदा कॉकरोच एक जानलेवा हो सकता है, इसलिए हमने इसे निकालने के लिए तुरंत एंडोस्कोपी की.
पेट में कॉकरॉच पहुंचा कैसे?
लेकिन सवाल ये उठता है कि मरीज के पेट में कॉकरॉच पहुंचा कैसे. इस पर डॉक्टर का कहना है कि हो सकता हो कि मरीज ने खाना खाते समय कॉकरोच को निगल लिया हो. या फिर ये भी हो सकता है कि कॉकरोच सोते समय उनके मुंह में चला गया हो.
ये भी पढ़ें: Haryana में कांग्रेस आपसी कलह की हुई शिकार, क्या राहुल गांधी लेंगे एक्शन?
हो सकती थी गंभीर बीमारी
डॉक्टर ने बताया कि अगर आंत में फंसे कॉकरोच को सही समय पर बाहर नहीं निकाला जाता तो ये गंभीर बीमारी बन सकता था. इसलिए मेडिकल टीम ने तुरंत एंडोस्कोपी की, जिससे आगे होने वाली किसी दिक्कत से बचा जा सका.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.