Delhi Ordinance: दिल्ली अध्यादेश बिल को मोदी कैबिनेट की मिली मंजूरी, कल संसद में हो सकता है पेश

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 25, 2023, 10:19 PM IST

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल.

Delhi Ordinance Bill: दिल्ली अध्यादेश बिल को लेकर केंद्र की मोदी सरकार और दिल्ली अरविंद केजरीवाल सरकार के बीच टकराव चल रहा है.

डीएनए हिंदी: दिल्ली के अधिकारियों की ट्रांसफर और पोस्टिंग से जुड़े अध्यादेश (Delhi Ordinance) से जुड़े बिल को मंगलवार को मोदी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी. अब सरकार इस बिल को संसद में पेश करेगी. संभावना है कि कल इसे राज्यसभा में पेश किया जा सकता है. केंद्र सरकार ने 19 मई को इस अध्यादेश को जारी किया था. बता दें कि इस बिल को लेकर केंद्र और दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के बीच टकराव चल रहा है. हाल ही में बेंगलुरु में हुई विपक्षी दलों की मीटिंग के दौरन कांग्रेस ने भी इस बिल का विरोध करने का ऐलान किया था.

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए इस अध्यादेश में दानिक्स कैडर के ग्रुप-ए अधिकारियों की पोस्टिंग, ट्रांसफर या कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण स्थापित करने का प्रावधान है. सरकार मई के महीने में इस अध्यादेश को लेकर आई थी. अब इसे छह सप्ताह के अंदर संसद की ओर से पारित किया जाना चाहिए. दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और मोदी सरकार के बीच इस बिल को लेकर टकराव बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- अमित शाह ने विपक्षी नेताओं को लिखा पत्र, बोले 'जनता से डरना चाहिए'

बीजेपी-AAP के बीच टकराव
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस अध्यादेश को गलत बता रहे हैं. AAP का कहना है कि केंद्र का यह अध्यादेश मनमाना है जो शीर्ष अदालत और संविधान की मूल संरचना को दरकिनार करने का प्रयास करता है. दिल्ली सरकार ने अध्यादेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की थी और रद्द करने के साथ इस पर अंतरिम रोक लगाने का मांग की थी.

ये भी पढ़ें- चंद्रयान-3 की एक और छलांग, धरती के चारों तरफ ऑर्बिट का चक्कर पूरा

केजरीवाल ने मांगा विपक्षी दलों का समर्थन
इस अध्यादेश को लेकर बीते दिनों दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने  बिहार के सीएम नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे, शरद पवार, डीएमके चीफ एमके स्टालिन समेत कई नेताओं से मुलाकात की थी. केजरीवाल ने राज्यसभा में इस बिल का विरोध करने के लिए कई विपक्षी दलों से समर्थन मांगा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.