Delhi Peegate 2: दिल्ली एयरपोर्ट पर खुले में पेशाब कर रहा था शख्स, CISF ने धर दबोचा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 11, 2023, 03:49 PM IST

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दोहराया गया पेशाब कांड.

टर्मिनल-3 के पास एक शख्स ने एयरपोर्ट पर ही पेशाब कर दिया. दिल्ली में भी एक और पेशाब कांड सामने आया है.

डीएनए हिंदी: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 की एंट्री गेट पर एक शख्स ने पेशाब कर दिया. पेशाब करने के आरोप में एक 39 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने के मुताबिक आरोपी नशे में था. पुलिस ने कहा है कि एयरपोर्ट पर शराब करने वाला शख्स बिहार में रहता है. शख्स का नाम जौहर अली खान है.

रविवार की शाम को हुई घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किए जाने के कुछ घंटे बाद उसे जमानती मुचलके पर रिहा कर दिया गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें रविवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर टर्मिनल तीन के बोर्डिंग वाले हिस्से में गेट नंबर 6 पर पेशाब कर दिया है. 

नशे में था यात्री, जा रहा था सऊदी अरब

पुलिस के अनुसार, जौहर अली खान नशे में लग रहा था और उसने सार्वजनिक स्थल पर हंगामा किया तथा लोगों को अपशब्द कहे. उन्होंने बताया कि खान को सऊदी अरब के दम्माम शहर के लिए रवाना होना था. 

श्रीलंका की तरह पाकिस्तान में आई आर्थिक बदहाली, कर्ज और महंगाई तले दबे लोग, अधर में इन भारतीय कंपनियों का भविष्य!

किन धाराओं के तहत दर्ज हुआ केस?

पुलिस कमिश्नर (एयरपोर्ट) रवि कुमार सिंह ने बताया कि सफदरजंग अस्पताल में खान की जांच की गई और वह अल्कोहल के नशे में पाया गया. डीसीपी ने बताया कि एयरपोर्ट पर भारतीय दंड संहिता की धारा 294 (अश्लील कृत्य) और 510 (नशे में सार्वजनिक स्थान पर अनुचित आचरण) के तहत मामला दर्ज कर खान को गिरफ्तार कर लिया गया. बाद में उसे जमानती मुचलके पर रिहा कर दिया गया.

आटा, दाल और प्याज के लिए तरसे लोग, तालिबानी दे रहे धमकी, क्या खत्म हो जाएगा पाकिस्तान?

पेशाब कांड पर बरपा है हंगामा

बीते साल साल 26 नवंबर को न्यूयार्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की उड़ान में नशे की हालत में एक व्यक्ति ने एक महिला सहयात्री पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया था. महिला ने उसके खिलाफ एयर इंडिया में शिकायत की जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उसके खिलाफ चार जनवरी को एक प्राथमिकी दर्ज की और शनिवार को उसे बेंगलुरू से गिरफ्तार कर लिया. अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. (इनपुट: भाषा)
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

delhi airport Delhi airport News IGI airport Jauhar Ali Khan