डीएनए हिंदी: होली के मौके पर जापानी महिला पर्यटक से छेड़खानी का मामला काफी चर्चा में है. अब दिल्ली पुलिस भी इस मामले में एक्शन में है. वीडियो वायरल होने के बाद सक्रिय हुई दिल्ली पुलिस ने महिला से छेड़खानी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने यह कार्रवाई स्वत: संज्ञान लेकर की है. हालांकि, इस मामले में महिला ने न तो जापानी दूतावास में और न ही पुलिस के पास कोई शिकायत दर्ज कराई है. अब खबर आ रही है कि महिला ने भारत छोड़ दिया है और बांग्लादेश चली गई है.
पुलिस ने बताया है कि वीडियो में दिख रहे लड़कों की पहचान फील्ड पर मौजूद अधिकारियों और स्थानीय खूफिया विभाग के गहन प्रयासों से की गई. मामले में एक नाबालिग समेत कुल तीन लड़कों को पकड़ा गया और उनसे पूछताछ की गई. लड़कों ने अपनी हरकत स्वीकार कर ली है. आपको बता दें कि यह घटना दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में हुई थी.
यह भी पढ़ें- Holi के जश्न में थाने के अंदर हो गए थे टल्ली, वायरल हुआ वीडियो तो सस्पेंड हुए 5 पुलिसकर्मी
भारत से बांग्लादेश पहुंची जापानी महिला
छेड़खानी का यह वीडियो पहले पीड़िता ने ही ट्वीट किया था. हालांकि, बाद में उन्होंने यह वीडियो डिलीट कर दिया. अब पुलिस ने अपने बयान में बताया है कि महिला ने बताया है कि वह मानसिक और शारीरिक रूप से पूरी तरह ठीक है और वह बांग्लादेश पहुंच गई हैं. आपको बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा मच गया था और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही थी.
यह भी पढ़ें- हॉट कपड़ों में लड़की ने किया जोरदार डांस, वीडियो शेयर कर बोली 'अपनों से कैसा पर्दा'
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लड़के जापानी महिला से जबरदस्ती होली खेल रहे थे. इन लड़कों ने जबरदस्ती महिला को खींचा, उन्हें गलत तरीके से छुआ और रंग लगाए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.