बहन के प्रेमी को दोस्त संग मिलकर मारा फिर पाप धोने के लिए जा रहा था हरिद्वार, पढ़ें क्राइम ब्रांच ने कैसे धरदबोचा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 08, 2023, 03:40 PM IST

Delhi Police की क्राइम ब्रांच ने हत्या करने वाले चारों आरोपियों को दबोच लिया है.

Delhi Crime News: दिल्ली के नजफगढ़ मितरांव गांव में 4 फरवरी को बंटी की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इस केस में 4 लोग गिरफ्तार हुए हैं.

डीएनए हिंदी: Delhi News- दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 4 फरवरी को नजफगढ़ मितरांव गांव में हुई बंटी की हत्या का खुलासा कर दिया है. इस ब्लाइंड मर्डर में कोई सबूत नहीं होने पर भी क्राइम ब्रांच ने सर्विलांस के सहारे जांच करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. चारों से हुई पूछताछ के बाद यह हत्याकांड 'ऑनर किलिंग' का मामला पाया गया है. आरोपी हत्या करने के बाद पाप धोने के लिए हरिद्वार जाकर गंगा में डुबकी लगाने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही दिल्ली क्राइम ब्रांच ने उन्हें गिरफ्तार करते हुए पूरे मामले का खुलासा कर दिया.

बता दें कि दिल्ली पुलिस को बाबा हरिदास नगर एरिया में सड़क पर गत शनिवार को 23 साल के एक युवक का शव मिला था. उसके सिर में गहरा घाव था. बाद में उसकी पहचान नजफगढ़ के गोपाल नगर निवासी बंटी उर्फ विक्की के तौर पर हुई थी.

पढ़ें- संसद में अडानी पर छिड़ा था संग्राम, मल्लिकार्जुन खड़गे ने ऐसा क्या कहा कि हंस पड़े पीएम मोदी?

सीसीटीवी से पहचाने गए, मिस कॉल ने पकड़वाए हत्यारोपी

क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के मुताबिक, क्राइम ब्रांच की जांच में बंटी का शव मिलने की लोकेशन के आसपास सीसीटीवी कैमरों की जांच करने पर नजफगढ़ मितरांव गांव निवासी हिमांशु डागर और उसके दोस्तों की पहचान हो गई. जांच में सामने आया कि बंटी और हिमांशु की बहन का अफेयर चल रहा था. इसी आधार पर पुलिस ने तलाश शुरू की तो हिमांशु गायब पाया गया. इसी दौरान हिमांशु के भाई के फोन नंबर पर एक अनजान नंबर से मिस कॉल आई थी. क्राइम ब्रांच ने सर्विलांस के जरिये इस मिस कॉल वाले नंबर की जांच शुरू की. नंबर की CDR और आखिरी कॉल डिटेल खंगालने के बाद लोकेशन ट्रेस की गई और सीसीटीवी के जरिये हिमांशु को उसके तीनों दोस्तों के साथ हापुड़ में दबोच लिया गया. 

पढ़ें- US President की पत्नी ने किया कमला हैरिस के पति को Kiss, वायरल वीडियो देख लोग बोले 'नाराज होंगे Joe Biden'

हिमांशु की बहन से चल रहा था मृतक का अफेयर

आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि मृतक बंटी के साथ बहन के अफेयर से हिमांशु नाखुश था. उसने कई बार बंटी को अपनी बहन से मिलने से मना किया था. इसके बावजूद बंटी नहीं माना. इसी कारण हिमांशु ने अपने दोस्तों धीरज तूर, अंशुल और साहिल के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई और  आखिरकार 4 फरवरी को बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गई. 

पढ़ें- Gautam Adani के लिए उनकी पत्नी ने दांव पर लगा दिया था अपना करियर, शादी से पहले करती थीं ये जॉब 

हत्या करने के बाद लगा कि पाप हो गया

आरोपियों का कहना है कि हत्या करने के बाद उन्हें अहसास हुआ कि कोई पाप कर दिया है. इसके चलते वे पाप धोने के लिए हरिद्वार जा रहे थे. इससे पहले ही क्राइम ब्रांच ने उन्हें हापुड़ में दबोच लिया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Delhi Crime Delhi Crime News delhi crime news in hindi mitraon najafgarh Murder Case delhi murder case delhi murder Delhi Police crime branch