डीएनए हिंदी: दिल्ली पुलिस के हाथ आज एक बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने कुख्यात मेवात गैंग के एक गुर्गे को गिरफ्तार किया है जिसका नाम शाहरुख खान है. यह गैंग लूटपाट और चोरी करने के साथ ही एटीएम तोड़कर चोरी कर लेता था. इसके अलावा शाहरुख ने मध्य प्रदेश में भी ऐसी ही चोरियों को अंजाम दिया था. पुलिस ने बताया है कि बदमाश के पास से पुलिस को दो जिंदा कारतूस और 0.32 कैलिबर की एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल जब्त की गई है.
दिल्ली पुलिस ने बताया है कि गैंग के सदस्यों ने दिल्ली और मध्य प्रदेश में एटीएम तोड़कर 5 मामलों को अंजाम दिया था और 87 लाख रुपये की नकदी चोरी की थी. इस मामले में पुलिस कुछ और बदमाशों को भी गिरफ्तार कर चुकी है. गिरफ्तार आरोपी शाहरुख खान की उम्र 22 साल बताई गई है.
Kota में एक और छात्र ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में खुद को बताया भगवान विष्णु का अंश
बता दें कि दिल्ली में एटीएम तोड़कर चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही थीं, जिसे लेकर खुफिया जानकारी जुटाने और इस तरह के अपराधों में शामिल गिरोहों की पहचान करने के लिए दिल्ली पुलिस ने एक स्पेशल टीम बनाई थी. इस टीम ने ही गैंग को लेकर जानकारी जुटाई और इन अपराधों के पीछे एक गिरोह के सदस्यों की पहचान की.
3 बार उम्रकैद की सजा मिलने का भी नहीं पड़ा असर, बेटी का हर दिन किया रेप, बदनाम है मदरसा का ये टीचर
पुलिस ने बताया है कि वे तीन महीने से कोशिश कर रहे थे. 27 जनवरी को गिरोह के एक फरार सदस्य के शहीद जीत सिंह मार्ग, अधचिनी, नई दिल्ली के पास आने की जानकारी मिली. जिसके बाद उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया था. पुलिस ने छापेमारी के दौरान शाहरुख खान को पकड़ लिया और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर पूरे गैंग का पर्दाफाश करने की कोशिश की जा रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.