G20 सम्मेलन में लगी थी ड्यूटी, दिल्ली पुलिस के जवान को रास्ते में बंदूक दिखाकर लूट ली कार

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 12, 2023, 02:12 PM IST

Representative Image

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस के एक जवान को बंदूक दिखाकर उसकी गाड़ी लूटे जाने का मामला सामने आया है. यह जवान जी20 के दौरान अपनी ड्यूटी के लिए दिल्ली आ रहा था.

डीएनए हिंदी: देश की राजधानी दिल्ली में 8 और 9 सितंबर को हुए जी20 सम्मेलन का आयोजन सफलतापूर्व पूरा हुआ. इस दौरान दिल्ली की सुरक्षा में केंद्रीय बलों के साथ-साथ दिल्ली पुलिस के भी हजारों जवान तैनात किए गए थे. अब दिल्ली पुलिस के एक जवान के साथ ही लूट का एक मामला सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में जी20 सम्मेलन की सुरक्षा में ड्यूटी के लिए आ रहे दिल्ली पुलिस के एक कॉन्स्टेबल से उसकी गाड़ी ही लूट ली गई. गुरुग्राम में बदमाशों ने बंदूक दिखाकर कॉन्स्टेबल को कार से उतार दिया और कार लेकर फरार हो गए. इस मामले में जांच जारी है.

मामला शनिवार रात का है. कॉन्स्टेबल राजकुमार (32) महेंद्रगढ़ से दिल्ली आ रहे थे ताकि वह जी20 सम्मेलन में अपनी नाइट ड्यूटी कर सकें. रात के 11 बजे गुरुग्राम के एसपीआर रोड पर एक सफेद कार अचानक राजकुमार की गाड़ी के आगे आकर रुकी. दो नकाबधारी बदमाश गाड़ी से उतरे और कॉन्स्टेबल राजकुमार की कार के शीशे पर पिस्टल तान दी. मजबूर होकर राजकुमार को कार से उतरना पड़ा.

यह भी पढ़ें- खाकी पैंट, लोटस प्रिंटेड साड़ी, संसद के विशेष सत्र में नई यूनिफॉर्म में नजर आएंगे कर्मचारी

सीसीटीवी में भी नहीं दिखा कार का नंबर
राजकुमार ने बताया कि उनकी गाड़ी में उनकी पुलिस यूनिफॉर्म, 5 हजार रुपये, आईडी कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस रखा हुआ था. अंधेरा होने की वजह से वह इस स्विफ्ट कार का नंबर नहीं देख सके. पुलिस ने बताया है कि खिड़की दौला टोल प्लाजा के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कार को देखा गया लेकिन उससे कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें- 'सनातन धर्म का विरोध करने वाले डेंगू-एड्स का सुख भोगें', साध्वी प्रज्ञा का हमला

खिड़की दौला थाने के एसएचओ अजय मलिक ने कहा है कि क्राइम यूनिट की टीम के साथ हमारी टीम भी काम कर रही है और लुटेरों का पता लगाया जा रहा है. जल्द ही हम इन बदमाशों को गिरफ्तार कर लेंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.