Delhi News: दिल्ली पुलिस की कस्टडी में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 27, 2023, 10:23 PM IST

सांकेतिक तस्वीर.

Delhi Police News: हिरासत में युवक की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने युवक की हत्या कर दी है.

डीएनए हिंदी: देश की राजधानी दिल्ली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां आदर्श थाना पुलिस की हिरासत में एक युवक की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. युवक के परिजनों ने आरोप है कि पुलिस की पिटाई से उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान 23 वर्षीय सूर्य प्रकाश के रूप में हुई है. जो आजादपुर मंडी में पनीर के कारोबार से जुड़ा था. इस मामले में एसडीएम द्वारा जांच की जा रही है. 

दिल्ली पुलिस ने आदर्श नगर इलाके में रोडरेज की एक घटना के मामले में 32 साल के युवक सूर्य प्रकाश को पुलिस ने हिरासत में लिया था. पुलिस ने इस मामले में बताया कि जहांगीरपुरी की तरफ जाने वाली सड़क पर सुबह रोडरेज की घटना हुई थी. ऐसे में पुलिस की पेट्रोल पार्टी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दोनों पक्षों के बीच हुई लड़ाई को खत्म करवाने की कोशिश की लेकिन फिर भी वहां लड़ाई नहीं रुकी थी.

ये भी पढ़ें: 'दुबई में 5500 डॉलर का होटल का बिल किसने चुकाया' निशिकांत दुबे का महुआ मोइत्रा पर आरोप

युवक को थाने उठा ले आई थी पुलिस

पुलिस के मुताबिक, आदर्श नगर पुलिस स्टेशन से आए कुछ पुलिसकर्मी सूर्य प्रकाश को थाने लेकर चले आए जबकि अन्य तीन लोग वहां से भाग गए थे. पुलिस ने बताया कि युवक की अस्पताल में जांच के बाद कार्रवाई के लिए दोबारा थाने लाया गया था. इस दौरान सूर्य प्रकाश की तबीयत बिगड़ गई तो उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी में अब तक हर मिशन फेल! अब रैट माइनिंग के सहारे 41 जिंदगियां, जानें क्या है यह तकनीक

परिवार ने पुलिस पर लगाए ऐसे आरोप

इस घटना के बाद परिजनों ने हंगामा करते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. परिजनों के थाने के बाहर हंगामा की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और उन्हें समझाने की कोशिश करने लगे. परिजनों का आरोप है कि रविवार की रात करीब 3 बजे अपने एक दोस्त के साथ मंडी से मजलिस पार्क की ओर जा रहा था. इस बीच आदर्श नगर मेट्रो स्टेशन के पास दो पक्षों के बीच लड़ाई हो रही थी. इसी दौरान सूर्य प्रकाश उनका बचाव करने के लिए रुका था लेकिन तभी एक पुलिसकर्मी ने उस पर लाठी चला दी. इसके बाद गुस्साए सूर्य प्रकाश ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू किया तो पुलिसकर्मियों ने उसकी पिटाई कर दी. परिजनों का आरोप है कि पिटाई की वजह से ही युवक की जान चली गई.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर-  DNA को फॉलो कीजिए