'मंडोली नहीं भठिंडा जेल किया जाए शिफ्ट', गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को दिल्ली में रखना चाहती पुलिस, कोर्ट में बताई वजह

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 11, 2023, 06:38 PM IST

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई. (फाइल फोटो)

Gangster Lawrence Bishnoi: दिल्ली पुलिस ने कहा कि टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद उसकी गैंग के लोग लॉरेंस बिश्नोई पर हमला कर सकते हैं.

डीएनए हिंदी: दिल्ली की साकेत कोर्ट ने रविवार को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई 14 जून तक कस्टडी में भेज दिया. लेकिन दिल्ली पुलिस गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को राजधानी की जेलों में नहीं रखना चाहती. जेल प्रशासन ने कोर्ट में एक एप्लीकेशन लगाई है कि गैंगस्टर की कस्टडी पूरी होने के बाद उसे राजधानी की किसी भी जेल में ना रखा जाए. दिल्ली पुलिस ने अदालत से यह भी कहा है कि गैंगस्टर को तिहाड़ की बजाय पंजाब की भटिंडा जेल शिफ्ट कर दिया जाए.

कोर्ट ने भी दिल्ली पुलिस की इस मांग को मान लिया और लॉरेंस बिश्नोई कस्टडी पूरी होने के बाद उसे भटिंडा जेल भेजने का आदेश दिया है. अदालत ने गैंगस्टर की सुरक्षा पुख्ता इंतजाम करने को कहा है. दिल्ली पुलिस ने अपने अपने आवदेन में लिखा कि गैंगस्टर बिश्नोई के मंडोली जेल में रहने से कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है. आशंका है कि टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद उसकी गैंग के लोग बदला लेने के लिए लॉरेंस पर हमला कर सकते हैं. इसे देखते हुए जोखिम उठाना ठीक नहीं है.

ये भी पढ़ें- मणिपुर में सुधर नहीं रहे हालात, 50 हजार से अधिक लोग राहत शिविरों में रहने को मजबूर

लॉरेंस बिश्नोई को भटिंडा जेल भेजा जाए
दिल्ली की मंडोली जेल में क्राइम सिंडिकेट से जुड़े लॉरेंस बिश्नोई और विरोधी गैंग के लोग बंद हैं. इसको देखते हुए दिल्ली जेल प्रशासन कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता. आवदेन में कहा कि बिश्नोई को NIA ने भटिंडा जेल से रिमांड पर लिया था. उसके बाद गुजरात पुलिस ने और अब दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने कस्टडी में लिया हुआ है. दिल्ली प्रशासन ने कहा कि एजेंसियों ने बिश्नोई को जिल जेल से कस्टडी में लिया वहीं भटिंडा जेल भेज दिया जाए.

ये भी पढ़ें- जिसके खिलाफ दर्ज कराने गई थी मुकदमा, उसी के साथ थाने से फरार हो गई महिला, देखता रह गया पति  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.