Delhi Crime: 'गाड़ी ठीक से चलाओ' हेड कॉन्स्टेबल ने टोका तो महिला समेत 3 लोगों ने रॉड से पीटा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 18, 2023, 02:57 PM IST

Representative Image

Delhi Crime News: पीड़ित हेड कांस्टेबल ने बताया कि आरोपियों ने ईंट से उनके वाहन की ‘विंडशील्ड’ को क्षतिग्रस्त कर दिया और मुझे बाहर खींचकर बेरहमी से पीटा.

डीएनए हिंदी: राजधानी में गलत तरीके से गाड़ी चला रहे कुछ लोगों को दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल को टोकना भारी पड़ गया. महिला समेत तीन लोगों ने हेड कॉन्स्टेबल पर रॉड और ईंट से हमला कर दिया. इसमें पुलिसकर्मी घायल हो गया. अधिकारियों ने बताया कि रोडरेज की यह घटना 15 सितंबर को रघुबीर नगर में घोड़े वाला मंदिर के पास हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इस हमले में पुलिसकर्मी की को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. पीड़ित पुलिसकर्मी एमजी राजेश सहायक पुलिस आयुक्त (अशोक विहार) के कार्यालय में कार्यरत हैं. घटना के बाद राजेश ने शिकायत में कहा, ‘ड्यूटी खत्म करने के बाद मैं तिलक नगर स्थित अपने घर वापस लौट रहा था. रात करीब 11 बजे जब मैंने घोड़े वाले मंदिर के पास झुग्गी-बस्ती क्षेत्र को पार किया, तभी एक कार मेरे वाहन से आगे निकल गई और इस दौरान उनकी कार का पिछला हिस्सा मेरे वाहन से टकरा गया.’ 

शिकायत के अनुसार, इसके बाद पुलिसकर्मी ने अपना वाहन सड़क किनारे रोक दिया और दूसरी कार में सवार लोगों को सही तरीके से गाड़ी चलाने को कहा और घर की तरफ रवाना हो गए. प्राथमिकी में उन्होंने बताया, 'अचानक फिर वही कार मेरे वाहन से आगे निकली और रास्ता रोक दिया. उसमें से दो युवक निकले और मुझ पर चिल्लाने लगे और कार से बाहर आने को कहा. कार से एक महिला भी निकली. अचानक तभी उनमें से एक युवक ने ईंट से मेरे वाहन की ‘विंडशील्ड’ को क्षतिग्रस्त कर दिया और मुझे बाहर खींच लिया और बेरहमी से पीटने लगे.’ 

यह भी पढ़ें- ऋषि सुनक ने ब्रिटेन में इस नस्ल के कुत्ते पर लगाया प्रतिबंध, जानें क्या है वजह

हेड कांस्टेबल को आई गंभीर चोटें
हेड कांस्टेबल ने बताया कि अपने आप को बचाने के लिए उन्होंने एक युवक को दूर धकेल दिया लेकिन महिला ने पर उन पर कथित रूप से ईंट से हमला कर दिया. उन्होंने कहा, ‘एक युवक ने मुझे पकड़ लिया और दूसरे ने लोहे की छड़ से हमला कर दिया, जिससे मैं बेहोश होकर जमीन पर गिर गया.’ हेड कांस्टेबल ने बताया कि पास से गुजरने वाले एक व्यक्ति ने उन्हें गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को इसकी सूचना दी. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा, ‘मैं अपनी चोटों के कारण उस समय बयान देने में असमर्थ था.’ 

उनका बयान दर्ज किया गया और ख्याला पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (लापरवाह तरीके से वाहन चलाना), 307 (हत्या का प्रयास) और 34 (साझा इरादा) तथा मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 के तहत तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.  (इनपुट- PTI)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Delhi Crime delhi police Delhi Police News