डीएनए हिंदी: दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने के साथ ही निचले इलाके पूरी तरह से डूब गए हैं. यमुना बाजार, मयूर विहार खादर, उस्मानपुर, ओखला विहार, मजनू का टीला और वजीराबा के आसपास के निचले इलाकों से लोगों को निकाला गया है और सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है. इधर-उधर फंसे लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ और पुलिस की टीमें लगातार सक्रिय हैं. ऐसा ही एक मामला दिल्ली के उस्मानपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां एक युवक लगभग 22 घंटों से बाढ़ के पानी के बीच एक पेड़ पर बैठा हुआ था. आखिर में उसे बचाने दिल्ली पुलिस की टीम पहुंची तो एकदम रुआंसा हो उठा.
नॉर्थ वेस्ट दिल्ली पुलिस ने इसका वीडियो ट्वीट किया है और लिखा है, 'यमुना नदी के आसपास के इलाके में आई आपदा के दौरान एक बहादुर युवक 22 घंटे तक एक पेड़ पर बैठा रहा और खुद को सुरक्षित रखा. नॉर्थ-ईस्ट जिले की थाना उस्मानपुर की टीम ने उसकी जान बचाकर मानवता की एक बड़ी मिसाल पेश की.' दिल्ली पुलिस लगातार ऐसे रेस्क्यू ऑपरेशन में सक्रिय है और लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने का काम कर रही है.
यह भी पढ़ें- हरियाणा में बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे थे JJP के विधायक, महिला ने मार दिया थप्पड़
बाढ़ के बीच पेड़ पर बैठा था युवक
इस वीडियो में देखा जा सकता है दिल्ली पुलिस के जवान बाढ़ के पानी के बीच नाव लेकर घूम रहे हैं. इसी बीच एक युवक उन्हें पेड़ पर बैठा दिखाई देती है. दिल्ली पुलिस के जवान पास जाकर उसे दिलासा देते हैं और अपनी नाव में बुला लेते हैं. यह देखकर जितेंद्र नाम का यह युवह भावुक हो जाता है. दिल्ली पुलिस के जवान उससे पूछते हैं तो वह बताता है कि वह 20-22 घंटे से इसी पेड़ पर बैठा हुआ है. अब दिल्ली पुलिस की मेहनत और इस युवक की जीवटता दिखाने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में रिंग रोड तक आ गया यमुना का पानी, LG ने बुलाई DDMA की बैठक
वीडियो में दिल्ली पुलिस के जवान युवक से उसका नाम, उम्र और पता भी पूछते हैं और एक कागज में लिख लेते हैं. देखा जा सकता है कि चारों तरफ पानी ही पानी भरा हुआ है. बता दें कि दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान से कई मीटर ऊपर बह रही है और निचले इलाकों में पानी भर गया है. जलभराव की वजह कई हजार लोगों को निकाला गया है और ये लोग राहत कैंपों में रह रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.