डीएनए हिंदी: दिल्ली पुलिस कमिश्नर की ओर से पुलिसकर्मियों के सोशल मीडिया इस्तेमाल को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है. काम के घंटों के दौरान पुलिसकर्मियों से सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा नए निर्देशों के साथ पुलिसकर्मियों से किस तरह की अपेक्षा है, इसका भी जिक्र किया गया है. पुलिसवालों को हाथियार, सरकारी वाहन इत्यादि के साथ रील या वीडियो शेयर करने से मना किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट में तथ्य और भाषा को लेकर पूरी सतर्कता बरतने का आग्रह किया गया है. गाइडलाइंस में खास तौर पर कहा गया है कि पुलिस को लेकर जनता के मन में एक छवि है और उस गरिमा को बनाए रखने की कोशिश की जानी चाहिए.
सोशल मीडिया इस्तेमाल को लेकर सख्त हिदायत
दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने पुलिसकर्मियों के लिए सोशल मीडिया गाइडलाइंस जारी की हैं. इसमें पुलिसकर्मियों के लिए कई तरह की हिदायतें दी गई हैं. नए निर्देशों में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर कोई भी ऐसा पोस्ट या वीडियो शेयर न करें जो राष्ट्र हित या आंतरिक सुरक्षा के खिलाफ हो. इसके अलावा ऐसी तस्वीरें और वीडियो भी न डालें जो सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील होती हैं. इसमें महत्वपूर्ण इमारतें, सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील जगहें शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: रोवर लैंडर से चंद्रमा की सतह तक कैसे पहुंचा चंद्रयान-3, ISRO ने दिखाया
सरकारी वाहन और हथियारों के प्रदर्शन पर रोक
सरकारी वाहन और ड्यूटी के लिए मिलने वाले हथियारों के साथ फोटो और वीडियो शेयर करने पर रोक लगाई गई है. पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि सोशल मीडिया पर अफवाह या भ्रामक जानकारी वाली पोस्ट से दूर रहें. साथ ही गलत तथ्य या जानकारी देने वाले पोस्ट, उत्तेजक और भड़काऊ भाषा से बचने की हिदायत दी गई है. नए निर्देशों में कहा गया है कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल विवेक से करें और ऐसा कोई कंटेंट शेयर न करें जिससे पुलिस की गरिमा औऱ छवि को धक्का पहुंचता हो.
यह भी पढ़ें: घर जमाई बनने पर विवाद में बेटे ने की पिता की हत्या, जोधपुर में सन्न करने वाली घटना
सोशल मीडिया पर बयानबाजी पर भी बैन
दिल्ली पुलिस कमिश्नर की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि किसी भी विचाराधीन कैदी या लंबित मुकाबले को लेकर कोई भी अपडेट पुलिसकर्मी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नहीं देंगे. इसके अलावा न्यायिक आदेश पर टिप्पणी या बयानबाजी पर भी रोक लगा दी गई है. पुलिस कर्मी किसी संदिग्ध या गिरफ्तार व्यक्ति के दोष या लंबित मुकदमों से जुड़ी कोई टिप्पणी नहीं करेंगे और न ही इससे जुड़ी कोई जानकारी पोस्ट करेंगे. ट्रेनिंग और ड्यूटी अवधि का वीडियो और डिटेल शेयर करने पर भी सख्त पाबंदी लगाई गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.