ISIS के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी शाहनवाज समेत तीन गिरफ्तार, NIA ने घोषित किया था 3 लाख का इनाम

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 02, 2023, 12:40 PM IST

Representative Image

ISIS Terrorist Arrested: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जुलाई में फरार हुए ISIS के आतंकी शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया है.

डीएनए हिंदी: लंबे समय से फरार चल रहे मोस्ट वॉन्टेड आतंकी शाहनवाज को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शाहनवाज समेत तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है जिनका लिंक आतंकी संगठन ISIS से है. फरार चल रहे शाहनवाज पर NIA ने 3 लाख रुपये का इनाम रखा था. शुरुआत जांच में सामने आया है कि ये आतंकी उत्तर भारत में किसी बड़ी आतंकी गतिविधि की योजना बना रहे थे. मोहम्मद शाहनवाज पेशे से माइनिंग इंजीनियर रहा है और उसके पास से बम बनाने का सामान भी बरामद किया गया है. पुलिस और एनआईए इस मामले में विस्तार से जांच कर रही है.

भारत में त्योहारों का सीज़न शुरू होने से पहले इन गिरफ्तारियों को स्पेशल सेल की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. ये आतंकी अपने विदेशी आकाओं के इशारे पर आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे. पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि इनके पास से जो संदिग्ध सामान बरामद हुआ है वह IED बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली चीजें हो सकती हैं.

यह भी पढ़ें- पति ने कर ली दूसरी शादी, पत्नी ने थाने के सामने चप्पलों से पीट डाला

पुणे पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया था शाहनवाज
शाहनवाज उर्फ शफी उज्जमा पुणे ISIS केस में फरार चल रहा था और काफी समय से दिल्ली में रह रहा था. वह पुणे पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया था. उसे 17-18 जुलाई की रात को पुणे पुलिस ने पकड़ा था लेकिन वह फरार होने में कामयाब हो गया था. पिछले ही महीने एनआईए ने शाहनवाज समेत कई अन्य आरोपियों की तस्वीरें जारी की थी.

यह भी पढ़ें- मणिपुर में फिर बिगड़े हालात, इंटरनेट बंद, सरकार को मिला अल्टीमेटम

हाल ही में स्पेशल सेल को खुफिया इनपुट मिले थे कि शाहनवाज साउथ ईस्ट दिल्ली में रह रहा है. यहां भी वह युवाओं को बरगलाने और आतंकी बनाने की कोशिशें कर रहा था. गिरफ्तारी के बाद उसके ठिकाने से संदिग्ध सामग्री भी मिली है. रिपोर्ट के मुताबिक, माइनिंग इंजीनियर शाहनवाज बम बनाने में भी एक्सपर्ट है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

delhi police NIA ISIS Terror Link