राहुल गांधी के खिलाफ BJP कार्यकर्ताओं का हल्लाबोल! पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर रोका

रईश खान | Updated:Sep 26, 2024, 11:48 PM IST

सांकेतिक तस्वीर

बीजेपी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के द्वारा अमेरिका में दिए गए बयान से ओबीसी समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं, इसलिए उन्हें मांगनी चाहिए.

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के आवास की ओर मार्च कर रहे उत्तर प्रदेश के बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर सीमा पर रोक दिया. बीजेपी नेता राहुल गांधी की हालिया अमेरिका यात्रा के दौरान की गई टिप्पणी के विरोध में उनके आवास तक मार्च निकाल रहे थे. इस मार्च की अगुवाई योगी सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप कर रहे थे.

अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने मार्च रोक दिया क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं ली थी. पुलिस उपायुक्त (ट्रांस हिंडन) निमिष पाटिल ने कहा, ‘पुलिस ने नियमों के अनुसार काम किया. अनुमति न होने के कारण समूह को रोक दिया गया.’

'राहुल गांधी मांगें माफी'
यूपी सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने कहा, 'हमारे देश में अन्य पिछड़ा वर्ग की काफी आबादी है. राहुल गांधी के बयान से ओबीसी समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं. उन्हें अमेरिका में की गई अपनी टिप्पणी के लिए ओबीसी समुदाय से माफी मांगनी चाहिए.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Rahul Gandhi bjp protest  Congress Rahul Gandhi America Speech