Farmers Protest: किसान मार्च को लेकर दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी, इन रास्तों का न करें इस्तेमाल

रईश खान | Updated:Feb 12, 2024, 08:06 AM IST

 Delhi Traffic Advisory

Kisan March Traffic Routes Advisory: दिल्ली पुलिस ने 13 फरवरी से दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर प्रस्तावित किसान विरोध प्रदर्शन को देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.

पंजाब और हरियाणा के किसान बड़ी तादाद में मंगलवार को दिल्ली पहुंचने वाले हैं. इसके मद्देनजर सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. इसका असर ट्रैफिक पर खासा पड़ने वाला है. सुरक्षा इंतजामों को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. जिसके तहत पुलिस ने 13 फरवरी (मंगलवार) को कुछ रास्तों से लोगों को सफर नहीं करने की सलाह दी है.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस एडवाइजरी के मुताबिक, सिंघु बॉर्डर पर सोमवार यानी 12 जनवरी से ही कर्मशियल वाहनों की आवाजाही बंद कर दी जाएगी. वहीं 13 जनवरी से किसी भी तरह का वाहन नहीं निकल पाएगा. बॉर्डर को पूरी तरह सील कर दिया जाएगा. इसके अलावा गाजीपुर बॉर्डर, चिल्ला बॉर्डर, लोनी बॉर्डर, रजोकरी बॉर्डर, कापसहेड़ा बॉर्डर और कालिंदी कुंज-डीएनडी-नोएडा बॉर्डर पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. यहां भी ट्रैफिक से जूझना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें- सड़कों पर कील-कांटे, सीमेंट की बैरिकेडिंग, किसानों को रोकने का पूरा इंतजाम

किन रास्तों का करें इस्तेमाल?

गाजियाबाद से दिल्ली से कैसे जाएं

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

delhi police Delhi police advisory farmers protest Haryana Farmers Protest kisan march