Delhi: इस समय दिल्ली की हवा रोज की रोज और अधिक जहरीली होती जा रही है. राजधानी में इस समय प्रदूषण से हालात खराब बने हुए बने हैं. बढ़ते प्रदूषण के देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. शहर में प्रदूषण के चलते दिल्ली सरकार ने सरकारी दफ्तारों में वर्फ फ्रॉम होम की नीति लागू करने का फैसला लिया है.
50 प्रतिशत कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम
इस नीति के अनुसार दिल्ली सरकार के 50 प्रतिशत कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम पर रहेंगे. इसके लिए सचिवालय में आज दोपहर 1 बजे अधिकारियों के साथ बैठक होगी. इतना ही नहीं दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को कहा था कि लगातार शहर की वायु गुणवत्ता खराब होती जा रही है.
ये भी पढ़ें- UP News: 'मेरी जरूरत को तुम पूरा कर सकती हो', महिला बैडमिंटन कोच के घर जाकर बॉक्सिंग कोच ने की अजीब फरमाइश, फिर हुआ बड़ा बवाल
जल्द ही लिया जाएगा निर्णय
इससे निपटने के लिए घर से काम करने के उपायों और ऑड-ईवन योजना को लागू करने पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा थी कि बच्चों और बुजुर्ग नागरिकों को सांस लेने में तफलीफ हो रही है, इस स्तिथि पर हमे गहरा अफसोस हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.