देश की राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. दिवाली आने से पहले ही वातावरण जहरीला हो गया है. सरकार ने इस स्थिति को देखते हुए ग्रैप-2 लागू किया है. सुबह-सुबह दिल्ली का नजारा कुछ यूं होने लगा है मानों किसी ने आसमान में धुआं छोड़ दिया हो. पंजाब और हरियाणा में बड़ी तादाद में पराली जलाने की घटनाएं भी हो रही हैं, जिनके चलते हवा की गुणवत्ता और भी खराब होती जा रहा है.
AQI पहुंचा 400 के पार
दिल्ली का AQI बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है. दिल्ली का हवा इतनी खराब हो चुकी है कि लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है साथ ही लोगों को सांस संबंधित कई बीमारियां भी हो रही हैं. ओवरऑल AQI की बात करें तो मंगलवार शाम को 7 बजे यह 335 दर्ज किया गया. सबसे खराब हालात आनंद विहार में है, जहां एक्यूआई 412 पहुंच गया है. इसके अलावा जहांगीरपुरी में 384, सोनिया विहार में 363, वजीरपुर में 356, विवेक विहार में 353, अशोक विहार में 353 पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें-Mumbai News: दिवाली से पहले मुंबई पुलिस का बड़ा फैसला, स्काई लैंटर्न्स उड़ाने और बेचने पर लगाया बैन
सरकार ने लागू किया नियम
बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने ग्रैप-2 लागू कर दिया है. इसके अंतर्गत कुछ रोक लगाई गई हैं.
- डीजल जनरेटर चलने पर रोक.
- प्राइवेट गाड़ियों के इस्तेमाल को कम करने के लिए पार्किंग फीस को बढ़ाया गया.
- सीएनजी-इलेक्ट्रिक बसों और मेट्रो की सर्विस में बढ़ोतरी.
- RWA अपने सिक्योरिटी गार्ड को हीटर देंगी, ताकि वे गर्माहट के लिए कूड़ा, लकड़ी या कोयला न जलाएं.
- नैचुरल गैस, बायो गैस, एलपीजी से चलने वाले जेनरेटर चल सकेंगे.
- 800kwa से अधिक क्षमता वाले जेनरेटर तभी चल सकेंगे, जब वह रेट्रोफिटिंग करवाएंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.