Aaj Ka Mausam: Delhi में सांस लेना हुआ मुश्किल, 428 पहुंचा AQI, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

Written By अनामिका मिश्रा | Updated: Nov 04, 2024, 08:05 AM IST

राजधानी दिल्ली की हवा खराब से बेहद खराब होती जा रही है. हवा की गुणवत्ता लगातार सबसे खराब श्रेणी में बनी हुई है.

देशभर में जहां कई राज्यों में ठंड ने दस्तक दे दी है, वहीं राजधानी दिल्ली में लोग प्रदूषण से जूझ रहे हैं. दिल्ली में लगातार बढ़ता प्रदूषण जानलेवा बनता जा रहा है. लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है, साथ ही दिल्ली में सुबह शाम हल्का कोहरा भी देखा गया है. वहीं मौसम विभाग की मानें तो तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक के कई जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है. 

दिल्ली का हाल 
दिल्ली में लगातार बढ़ता प्रदूषण जानलेवा बनता जा रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि 10 नवंबर के बाद दिल्ली में ठंड दस्तक दे सकती है. सोमवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 से 18 डिग्री तक रहने की संभावना है. बढ़ते प्रदूषण के कारण हालात बिगड़ते जा रहे हैं. रविवार को दिल्ली का AQI 382 दर्ज किया गया. राजधानी में हवा की गुणवत्ता लगातार पांच दिनों से बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है. बीते दिन हवा की गति मंद और वातावरण में स्मॉग जैसी स्थिति बने रहने के कारण प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. इस वजह से दिल्ली में एयर इंडेक्स बेहद खराब श्रेणी में उच्च स्तर पर पहुंच गया. रविवार को इस सीजन में अब तक सबसे अधिक वायु प्रदूषण रहा, साथ ही दिल्ली देश में सबसे अधिक प्रदूषित रही.


ये भी पढ़ें-दिल्ली में भैया दूज पर आपस में भिड़े साढ़ू, चल गई गोलियां, एक की मौत


कहां कितना AQI
दिल्ली के आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, द्वारका, जहांगीरपुरी, पंजाबी बाग, रोहिणी, वजीरपुर और विवेक विहार समेत कई जगहों पर एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया है.  

  • मंदिर मार्ग 377
  • पूसा रोड 353
  • शादीपुर 378
  • ITO 353
  • चांदनी चौक 280
  • अशोक बिहार 408
  • पंजाबी बाग 404
  • वजीरपुर 411
  • आनंद विहार 428

कहां होगी बारिश 
मौसम विभाग ने आज और आने वाले दिनों में तमिलनाडु में भारी बारिश के होने की संभावना जताई है. आज प्रदेश के कन्याकुमारी, थिरुनेलवेली, नीलगिरी, सलेम, कृष्णागिरी और धर्मपुरी समेत कई इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं केरल के 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.