Delhi Pollution: दिल्ली में सांसों पर संकट, हवा में 49 सिगरेट पीने के बराबर घुल रहा जहर, 422 पर पहुंचा AQI

Written By आकांक्षा सिंह | Updated: Nov 20, 2024, 07:39 AM IST

Delhi Pollution News: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बेहद गंभीर हैं. बीते तीन दिनों में इसमें कमी दर्ज की गई है, लेकिन अभी भी यह खतरनाक श्रेणी में ही है. इस समय स्वास्थ्य विशेषज्ञ मास्क लगाकर ही बाहर निकलने की सलाह दे रहे हैं. 

Delhi Air Pollution: दिल्ली के एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में बीते तीन दिनों से कुछ राहत देखने को मिली है. यह घटकर 422 के स्तर पर आ गया है. हालांकि, यह अभी भी 'खतरनाक' श्रेणी में ही है, जिससे राजधानी के लोगों को सांस लेना मुश्किल हो रहा है. सर्दियों के मौसम की शुरुआत के साथ प्रदूषण बढ़ जाता है, पिछले 2 महीनों से दिल्ली का AQI खराब स्तर पर बना हुआ है.

460 से 463 तक पहुंचा एक्यूआई
बढ़ते प्रदूषण के कारण शहर की हवा में दम घुटने जैसी स्थिति बन गई है. प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदम अब तक प्रभावी साबित नहीं हो सके हैं. आज भी कई इलाकों में AQI 460 से 463 दर्ज किया गया है, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है. इस समय दिल्ली गैस चैंबर बन गई है, जहां लगातार बढ़ता प्रदूषण न केवल दिल्ली, बल्कि पूरे देश के हवा में जहर फैला रहा है. इतनी ही नहीं यह स्थिति लोगों को अलग-अलग बीमारियों का शिकार बना रहा है.


ये भी पढ़ें- Weather Updates: Delhi में प्रदूषण के बीच दबे पांव आई कंपकंपाने वाली ठंड, इन राज्यों में भी बदला मौसम, IMD ने जारी किया अपडेट


आज के प्रमुख आंकड़े
अलीपुर 463, आनंद विहार 454, अशोक विहार, 457, बवाना 457, जहांगीरपुरी 460, मुंडका 463, नरेला 453, रोहिणी 457, सोनिया विहार 450, विवेक विहार 457, वजीरपुर 460 एक्यूआई दर्ज किया गया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.