Delhi Pollution: दिवाली के बाद दिल्ली की हवा में सुधार, 298 पर रहा AQI

Written By अनामिका मिश्रा | Updated: Nov 02, 2024, 07:39 AM IST

दिल्ली में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब बनी हुई थी. हालांकि, दिवाली पर जमकर पटाखे फोटे गए, लेकिन हवा चलने से एक बार फिर AQI में पहले से सुधार आया है.

दिल्ली में पिछले कई दिनों से लगातार प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. हवा इतनी जहरीली हो गई कि लोगों को सांस तक लेने में परेशानी होने लगी. दिवाली पर भी पटाखे जलाने से हवा की गुणवत्ता और खराब हो गई. हलांकि, रात में हवा चलने के कारण प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी में नहीं पहुंचा. पिछले तीन सालों में पहली बार ऐसा हुआ है जब दिवाली पर पटाखे फोड़ने के बाद भी हवा में प्रदूषण का असर कम देखने को मिला है. 

कहां कितना AQI 

  • आनंद विहार 383
  • अशोक विहार 331
  • बवाना 319
  • बुराड़ी 318
  • अलीपुर 301
  • द्वारका 310
  • IGI एयरपोर्ट 342
  • जहांगीरपुरी 311
  • आरके पुरम 346
  • रोहिणी 311
  • सोनिया विहार 328
  • वजीरपुर 325

ये भी पढ़ें-हावड़ा में जानलेवा आतिशबाजी, पटाखों के कारण घर में लगी आग, जिंदा जल गए 3 मासूम


आपको बता दें कि, 37 में से 17 स्टेशन पर दिल्ली का AQI बेहद खराब से खराब की श्रेणी में पहुंच गया है. ऐसे में एक बार फिर जहरीली हवा का असर कम होता दिखाई दे रहा है. दिल्ली में पिछले साल की तुलना में इस बार हवा कापी साफ-सुथरी रही. पिछले साल ये 358 पर था. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.