Delhi Pollution: लगातार बढ़ रहा प्रदूषण का प्रकोप, AQI पहुंचा 425, दिल्लीवासी दमघोटूं हवा में सांस लेने को मजबूर

Written By अनामिका मिश्रा | Updated: Nov 07, 2024, 08:13 AM IST

दिल्ली-एनसीआर पर प्रदूषण का प्रकोप बढ़ रहा है. हालात इतने खराब है कि कई जगहों पर AQI 400 के पार पहुंच गया है.

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. आज एक बार फिर से राजधानीवासियों की सुबह धुंध के साथ हुई. बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्ली का हवा से लोगों का दम घुटने लगा है. धुंध की वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी गुरुवार को आनंद विहार का एक्यूआई 425 दर्ज किया गया है. 

कहां कितना AQI 

दिल्ली गैस चैंबर बनी हुई है. प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन अब तक इसका कई समाधान नहीं निकला है. गुरुवार को दिल्ली के कुछ इलाकों का एक्यूआई इतना दर्ज किया गया है. 

  • आनंद विहार- 425 
  • बुराड़ी- 378
  • चांदनी चौक -304 
  • आईजीआई - 356
  • आईटीओ- 357 
  • लोधी रोड- 321 
  • नॉर्थ कैंपस-372 
  • पूसा - 347

ये भी पढ़ें-Diabetes का खतरा बढ़ा सकता है Air Pollution! जानें क्या है वायु प्रदूषण का शुगर से कनेक्शन


वाहनों से बढ़ता प्रदूषण 
दिल्ली में वाहनों से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए कई उपाय किए गए, लेकिन वो सभी फेल हो गए. प्रइवेट वाहनों का इस्तेमाल प्रदूषण मं सबसे अहम भूमिका निभा रहा है. रिपोर्ट की मानें तो सर्दियों के महीने में औसत प्रदूषण का स्तर अधिक होता है. ऐसे में स्वच्छ हवा के बेंचमार्क को पूरा करने के लिए बड़े पैमाने पर कटौती की जरूरत है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से