Delhi Pollution: दिल्ली की हवा में दोगुनी तेजी से घुल रहा जहर, 441 पर पहुंचा AQI, सांसो पर बरकरार है संकट

Written By अनामिका मिश्रा | Updated: Nov 08, 2024, 08:26 AM IST

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बेहद गंभीर श्रेणी में पहुंच चुका है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बिना मास्क लगाए बाहर न निकलने की सलाह दी है.

दिल्ली-एनसीआर में सर्दियों का मौसम शुरू होते ही प्रदूषण तेजी से बढ़ने लगता है. लगभग 2 महीने से दिल्ली का एक्यूआई बेहद खराब स्तर पर बना हुआ है. आज एक बार फिर से राजधानीवासियों की सुबह धुंध के साथ हुई. बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्ली की हवा से लोगों का दम घुटने लगा है. ऐसे में लोगों को सांस लेने में भी काफी दिक्कत हो रही है. प्रदूषण को कम करने कि लिए सरकार द्वारा बनाई गईं सारी नीतियां फेल हो रही हैं. आज भी भवाना दिल्ली का एक्यूआई 441 दर्ज किया गया है, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है.  

कहां कितना AQI

दिल्ली गैस चैंबर बनी हुई है. लगातार बढ़ते प्रदूषण की वजह से पूरे देश में जहर फैलता जा रहा हैं. हवा के साथ सांसों में भी जहर घुलता जा रहा है. इस वजह से लोगों को कई तरह की बीमारियों ने भी घेर लिया है. शुक्रवार को दिल्ली के कुछ इलाकों का एक्यूआई इतना दर्ज किया गया है.

  • अलीपुर- 397
  • आनंद विहार- 416
  • अशोक विहार- 420
  • भवाना-441
  • चांदनी चौक- 288
  • डॉ. करनी सिंह रेंज- 402
  • डीटीयू- 412
  • द्वारका- 391
  • दिलशाद गार्डन- 266
  • आईटीओ- 349
  • जहांगीरपुरी- 439
  • जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम-367
  • लोधी रोड़- 192
  • मेजर ध्यानचंद स्टेडियम- 399
  • मुंडका- 428
  • नेहरू नगर- 412

ये भी पढ़ें-Weather Update: यूपी-बिहार में छठ के बाद बदलेगा मौसम, दिल्ली-NCR में गिरने लगा पारा, जानिए देशभर का मौसम अपडेट


जहरीली हुई हवा
दिल्ली-एनसीआर प्रदूषण की चपेट में बुरी तरह फंस चुका है. हवा की स्थिति बिगड़ने पर स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बिना मास्क लगाए बाहर न निकलने की सलाह दी है. खास तौर पर दमा पीड़ितों और सांस रोगियों को बहुत जरूरी होने पर ही बाहर निकलने को कहा गया है. इस स्थिति में बेहद सावधानी और सतर्कता बनाए रखने की जरूरत है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से