दिल्ली में सर्दी का मौसम आने से पहले प्रदूषण (Delhi Pollution) का स्तर पिछले कई सालों से खतरनाक लेवल पर रहा है. इस साल दिल्ली सरकार ने प्रदूषण नियंत्रित रखने के लिए कई कदम उठाने का ऐलान किया है. इस बार दिवाली पर पटाखे चलाने वालों पर भी खासी सख्ती की जाएगी. दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण करने के लिए 21 सूत्री विंटर एक्शन प्लान दिल्ली सरकार ने जारी किया है. उन्होंने बताया कि इसके तहत एक महीने का एंटी डस्ट पॉल्यूशन कैंपेन चलाया जाएगा.
दिल्ली में पटाखों पर लगाया गया बैन
दिल्ली सरकार (Delhi Government) में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को एक कंस्ट्रक्शन साइट का औचक निरीक्षण किया था. नियमों के उल्लंघन (Delhi Pollution) को देखते हुए उन्होंने कंपनी पर 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया है. गोपाल राय ने कहा कि आज से दिल्ली में पटाखों पर पूरी तरह से बैन लगाया गया है. हम दिल्ली के लोगों से अपील करना चाहते हैं कि वह प्रदूषण नियंत्रण करने में सहयोग करें. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में सोमवार से एक महीने के लिए रोज एंटी डस्ट कैंपेन चलाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: यूपी में उपचुनाव के लिए BJP के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं करने के पीछे क्या है योजना?
पूरे दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण पहुंचा खतरनाक स्तर पर
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) की हवा बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है. वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है और दिल्ली ही नहीं गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद में भी एक्यूआई खतरनाक निशान पर पहुंच गया है. प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए दिल्ली में ग्रैप-1 की पाबंदियां लागू कर दी गई हैं. आम तौर पर जब एक्यूआई 200 को पार कर जाता है, तो ये पाबंदियां लागू की जाती हैं.
यह भी पढ़ें: कैसे लिखी गई बाबा सिद्दीकी की मर्डर की स्क्रिप्ट, बिश्नोई गैंग ने यूं दिया साजिश को अंजाम
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.