Delhi Pollution: स्कूल बंद, GRAP-3 लागू, मेट्रो लगाएगी ज्यादा फेरे, 10 पॉइंट्स में पढ़े दिल्ली का हाल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 03, 2023, 11:35 AM IST

Delhi air pollution

Delhi Air Pollution: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का लेवल गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. इसके वजह से सरकार के कई अहम कदम उठाने पड़े हैं.

डीएनए हिंदी: देश की राजधानी दिल्ली में हवा लगातार जहरीली होती जा रही है. दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 450 से ऊपर पहुंच गया है. हालात ऐसे हो गए हैं कि लोगों के आंखों में जलन होने लगी है. सरकार ने अगले दो दिन तक सभी सरकारी और प्राइवेट प्राइमरी स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए हैं. इस बीच कमीशन फॉर एयर क्वालिटी एंड मैनेजमेंट (CAQM) ने भी ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान-3 (GRAP-3) लागू कर दिया है. ग्रैप के तहत कई पाबंदियां लगाई गई हैं. आइये जानते हैं दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में पहुंचने के बाद क्या-क्या अहम कदम उठाए गए हैं.

किस इलाके में कितना AQI
मौसम एजेंसियों के मुताबिक दिल्ली की औसत AQI शुक्रवार को भी खतरनाक स्तर पर है. राजधानी में शुक्रवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 452 पहुंच गया है. जिन इलाकों में 400 के स्तर को पार कर गया है, उनमें आनंद विहार (452), बवाना (450), बुराड़ी क्रॉसिंग (408), द्वारका सेक्टर 8 (445), जहांगीरपुरी (433), मुंडका (460), , बुराड़ी क्रॉसिंग (408), एनएसआईटी द्वारका (406), नजफगढ़ (414), नरेला (433), नेहरू नगर (400), न्यू मोती बाग (423) और ओखला का AQI 531 है. एनसीआर का हाल भी बुरा है. नोएडा का  AQI 439 दर्ज किया गया है. नोएडा सेक्टर 1 का AQI 371 है. फरीदाबाद में कल शाम AQI 373 दर्ज किया गया. आकड़ों की माने तो दिल्ली के 18 इलाकों में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- दिल्ली की हवा में जहर, डरा रहा AQI, कब तक घुटता रहेगा दम?  

GRAP-3 के तहत इन कामों पर रोक
प्रदूषण के स्तर को देखते हुए  कमीशन फॉर एयर क्वालिटी एंड मैनेजमेंट (CAQM) ने भी ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान-3 (GRAP-3) लागू कर दिया है. इसके तहत दिल्ली-एनसीआर में गैर जरूरी कंस्ट्रक्शन, पत्थर तोड़ने और खनन के कामों पर रोक लगा दी गई है. इसके अलावा BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल के बस अन्य वाहनों पर दिल्ली में एंट्री पर बैन लगा दिया गया है. अगर ऐसी गाड़ी दिल्ली में चलाता पकड़ा गया तो सरकार ने 20,000 रुपये जुर्माना लगाने का भी आदेश दिया है.

सभी प्राइमरी स्कूल बंद
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हवा और खराब (Delhi Pollution) होते देख 3 और 4 नवंबर को दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. केजरीवाल ने गुरुवार को एक्स पर पोस्ट किया, 'बढ़ते प्रदूषण स्तर के मद्देनजर, दिल्ली में सभी सरकारी और निजी प्राथमिक स्कूल अगले 2 दिनों के लिए बंद रहेंगे. हालांकि, स्कूलों के पास यह सुविधा है कि वह चाहें तो ऑनलाइन क्लास संचालित कर सकते हैं. हालांकि, शिक्षकों और बाकी स्टाफ के लिए स्कूल खुले रहेंगे.' 

कंस्ट्रशन पर इन लोगों को मिलेगी छूट
राष्ट्रीय सुरक्षा या रक्षा से संबंधित कंस्ट्रशन पर कोई रोक नहीं लगाई गई है. इनमें राष्ट्रीय महत्व की परियोजनाएं, रेलवे, मेट्रो रेल, हेल्थ सेवा, एयरपोर्ट, अंतरराज्यीय बस टर्मिनल, नेशनल हाइवे, फ्लाईओवर, ओवरब्रिज और बिजली ट्रांसमिशन आदि शामिल हैं.

दिल्ली मेट्रो ने बढ़ाएगे अतिरिक्त फेरे 
दिल्ली और पड़ोसी शहरों में अधिक से अधिक लोगों को सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करने के वास्ते दिल्ली मेट्रो की ट्रेन 3 नवंबर से 20 अतिरिक्त फेरे लगाएंगी. डीएमआरसी ने एक बयान में कहा कि दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए जीआरएपी का तीसरा चरण लागू होने के मद्देनजर, डीएमआरसी आज यानी तीन नवंबर 2023 (शुक्रवार) से अपने नेटवर्क पर ट्रेन के 20 अतिरिक्त फेरे लगवाएगी.

ये भी पढ़ें- देहरादून में शत्रु संपत्ति घोषित काबुल महल सीज, कई परिवारों पर संकट, वजह क्या है

पराली या कचरा जलाने पर पाबंदी, धारा 144 लागू
गुरुग्राम में किसी भी प्रकार के पदार्थों को खुले क्षेत्रों, गलियों, बैकयार्ड या सड़क पर जलाने पर पाबंदी लगाई है. नगर निगम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड औऱ कानून प्रवर्तन एजेसियों को निर्देश दिया है कि कोई भी पराली या कचरा न जला पाए इसका आदेश कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें. आदेश का उल्लंघन करने पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. गुरुग्राम प्रशासन ने शहर में कचरा जलाने पर धारा 144 लागू कर दी है. 

प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार की बैठक
राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को दोपहर 12 बजे सभी संबंधित विभागों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में GRAP-3 को कड़ाई से लागू कराने को लेकर चर्चा का जाएगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.