दिल्ली में पटाखों पर बैन का दिखा असर! दिवाली के दिन 8 साल में सबसे साफ है हवा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 12, 2023, 10:39 AM IST

Delhi Pollution

Delhi Air Pollution: दिल्ली की खराब हवा में बारिश के बाद सुधार आया है और उम्मीद जताई जा रही है कि अगर पटाखों पर बैन का पालन होता है तो 8 साल में सबसे साफ हवा देखी जाएगी.

डीएनए हिंदी: एक अनुमान के मुताबिक, अगर पटाखा संबंधी सख्त प्रतिबंधों पर अमल किया गया तो रविवार को दिवाली के दिन दिल्ली की वायु गुणवत्ता आठ साल में सबसे बेहतर रह सकती है. दिल्लीवासियों की सुबह साफ आसमान और खिली धूप के साथ हुई और शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह सात बजे 202 रहा, जो पिछले तीन हफ्तों में सबसे अच्छा है. एक दिन पहले यानी शनिवार को 24 घंटे का औसत AQI 220 था, जो आठ सालों में दिवाली से एक दिन पहले सबसे कम रहा. इस बार, दिवाली से ठीक पहले दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में तेज सुधार देखा गया. इसकी सबसे बड़ी वजह शुक्रवार को रुक-रुक हुई बारिश और अनुकूल हवा की गति का होना है. वहीं, गुरुवार को 24 घंटे का औसत एक्यूआई 437 था. 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले साल दिवाली पर AQI 312, 2021 में 382, 2020 में 414, 2019 में 337, 2018 में 281, 2017 में 319 और 2016 में 431 दर्ज किया गया था. दिल्ली में 28 अक्टूबर से दो हफ्ते तक हवा की गुणवत्ता 'बेहद खराब' से 'गंभीर' तक रही और इस अवधि के दौरान राजधानी में दमघोंटू धुंध छाई रही. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पहले ही पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण हल्की बारिश सहित अनुकूल मौसम संबंधी परिस्थितियों के कारण दिवाली से ठीक पहले हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार का पूर्वानुमान जताया था.

यह भी पढ़ें- भारतीय सेना के 90 जवानों ने मारे थे 700 कबाइली, देश को दिया था दिवाली गिफ्ट 

बारिश ने बदल दिया माहौल
पश्चिमी विक्षोभ के कारण पंजाब और हरियाणा सहित उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में बारिश हुई, जिससे दिल्ली के वायु प्रदूषण में पराली के जलाने से निकलने वाले धुएं का योगदान कम हो गया. IMD के एक अधिकारी ने बताया था कि एक बार जब पश्चिमी विक्षोभ गुजर जाएगा, तो 11 नवंबर (शनिवार) को हवा की गति लगभग 15 किलोमीटर प्रति घंटे तक बढ़ जाएगी, जिससे दिवाली (12 नवंबर) से पहले प्रदूषक तत्वों के प्रसार में मदद मिलेगी. पिछले तीन साल के रुझान को देखते हुये दिल्ली ने राजधानी शहर के भीतर पटाखों के निर्माण, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर व्यापक प्रतिबंध की घोषणा की है. हालांकि, शनिवार रात राजधानी के कई हिस्सों में पटाखे जलाने की कई घटनाएं सामने आईं.

यह भी पढ़ें- राम मंदिर की सुरक्षा के लिए इस शहर में तैयार किए जा रहे कमांडों, जनवरी से होंगे तैनात  

कम तापमान और पटाखे जलाने से रविवार रात दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है. दिल्ली में पार्टिकुलेट मैटर (पीएम) प्रदूषण के स्रोतों की पहचान करने वाले डिसीजन सपोर्ट सिस्टम के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को 38 प्रतिशत प्रदूषण के लिए पड़ोसी राज्यों, विशेष रूप से पंजाब और हरियाणा में पराली जलाए जाने से निकला धुआं जिम्मेदार था. शहर में प्रदूषण के स्तर में पराली जलाने की घटनाओं का योगदान गुरुवार को 33 प्रतिशत जबकि शुक्रवार को 17 प्रतिशत रहा था. आंकड़ों में परिवहन को भी वायु प्रदूषण का प्रमुख कारण बताया गया है, जो दिल्ली की खराब होती हवा में 12 से 14 प्रतिशत का योगदान दे रहा है.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस दफ्तर को RSS अन्ना क्यों कहने लगे असदुद्दीन ओवैसी? जानिए क्या है वजह 

दिल्ली-एनसीआर के लिए वायु प्रदूषण से निपटने के लिए केंद्र सरकार की क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान यानी GRAP) के अंतिम चरण के तहत जरूरी सभी सख्त पाबंदियों को भी दिल्ली में लागू किया गया है. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के विश्लेषण के अनुसार, शहर में 1 से 15 नवंबर तक प्रदूषण का स्तर चरम पर होता है, क्योंकि इस समय पंजाब और हरियाणा में पराली जलाए जाने की घटनाएं बढ़ जाती हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.